×

Coronavirus: प्रदेश में बच्चों के लिए लगभग 6,700 से अधिक पीकू बेड तैयार, नहीं होगी ऑक्सीजन की समस्या

उत्तर प्रदेश में संभावित तीसरी लहर से बचने की समुचित व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है। प्रदेश में बच्चों के लिए लगभग 6,700 से अधिक पीकू बेड तैयार कर लिये गये है।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 6 Aug 2021 10:48 AM IST
More than 6,700 Piku beds are ready for children in the state, there will be no problem of oxygen
X

लगभग 6,700 से अधिक पीकू बेड तैयार: फोटो- सोशल मीडिया

Coronavirus: उत्तर प्रदेश में संभावित तीसरी लहर से बचने की समुचित व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है। प्रदेश में बच्चों के लिए लगभग 6,700 से अधिक पीकू बेड तैयार कर लिये गये है। इसके साथ-साथ अस्पतालों में ऑक्सीजन की किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए 550 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किये गये हैं जिनमें से 250 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट चालू हो चुके हैं। शीघ्र ही सभी ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो जायेंगे। संभावित तीसरी लहर के लिए आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण भी खरीदे जा रहे है।

अपर मुख्य सचिव 'सूचना' नवनीत सहगल ने बताया कि 'मुख्यमंत्री जी के 3टी ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट अभियान के साथ-साथ अभिनव प्रयोग का परिणाम है कि उत्तर प्रेदश में कोरोना नियंत्रित है जबकि अन्य प्रदेश में मामले बढ़े है। उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 के एक्टिव मामले 03 लाख 10 हजार से घटकर आज 660 हो गये है। प्रतिदिन के मामले घटकर आज 26 रह गये है।

संक्रमण के लक्षण होने पर तुरंत टेस्ट

उन्होंने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से निगरानी समितियों द्वारा ट्रेसिंग के तहत घर-घर प्रदेश की 24 करोड़ जनसंख्या में से लगभग 17.24 करोड़ लोगों का हालचाल जाना गया है। किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण होने पर टेस्ट के साथ-साथ मेडिकल किट भी बांटी गयी।

अपर मुख्य सचिव 'सूचना' नवनीत सहगल: फोटो- सोशल मीडिया

लगातार हो रहे हैं कोविड-19 के टेस्ट

सहगल ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं की जा रही है, ताकि संक्रमित व्यक्ति की पहचान करके त्वरित इलाज किया जा सके। कल विगत 24 घंटे में 2,53,817 कोविड सैम्पल टेस्टिंग की गयी तथा अब तक 6,67,17,749 सैम्पल की टेस्टिंग की गयी है जो कि देश में सर्वाधिक है।

उन्होंने बताया कि 56 जनपदों में कोई भी कोविड का नया केस नहीं मिला है जबकि 09 जनपदों में एक भी कोविड के मामले नहीं है तथा 19 जनपदों में सिंगल डिजिट कोविड केस है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब तक 5,21,43,250 टीके की डोज दी जा चुकी है।

गरीब परिवारों को नि:शुल्क प्रति यूनिट 05 किलो राशन

सहगल ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण "योजना के तहत 80,000 उचित मूल्य की दुकानों से नि:शुल्क राशन वितरित किया गया तथा प्रधानमंत्री द्वारा वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश के पात्र व्यक्तियों से बातचीत की गयी। प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण" योजना के तहत माह नवम्बर तक मुफ्त राशन पात्र लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार भी पात्र परिवारों को नि:शुल्क प्रति यूनिट 05 किलो राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story