×

Covid -19 Cases in UP: पिछले 24 घण्टों में मिले 25 नए मरीज, बीते तीन दिनों से नहीं हुई एक भी मौत

Covid-19 Cases in UP:लोक भवन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के संबंध में समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Shraddha
Published on: 2 Aug 2021 6:00 PM IST
पिछले 24 घण्टों में मिले 25 नए मरीज
X

 पिछले 24 घण्टों में मिले 25 नए मरीज (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Covid19 Cases in UP: सोमवार को राजधानी के हजरतगंज (Hazratganj) स्थित लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कोविड-19 (Covid19) के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कोविड वैक्सीनेशन के अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए। तो, पिछले 24 घण्टों में 25 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

बीते तीन दिनों से प्रदेश में नहीं हुई एक भी मौत

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'यह अत्यंत सुखद है कि विगत 3 दिनों में एक भी संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई है। प्रतिदिन ढाई लाख से 3 लाख टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी तक आ गई है। रिकवरी दर 98.6 फीसदी है।'

इन जिलों में नहीं हैं एक भी कोरोना मरीज

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि 'अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, एटा, फर्रुखाबाद, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, प्रतापगढ़ और श्रावस्ती में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए 'ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट' की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।'

यूपी में कोरोना मरीज (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

25 नए मरीजों की हुई पुष्टि

बैठक में मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया गया कि अब तक 06 करोड़ 59 लाख 89 हजार 652 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। विगत 24 घंटे में 02 लाख 38 हजार 888 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 25 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 42 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। 416 लोग घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। अब तक 16 लाख 85 हजार 91 से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। तो, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 'विगत दिवस किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई है। 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 17 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 646 है।'



Shraddha

Shraddha

Next Story