×

Covid 19 Vaccination in Lucknow: 18945 लोगों को लगी वैक्सीन, 18+ वर्ष के 8295 लोगों ने ली पहली डोज़

राजधानी में सोमवार को कुल 18945 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 10029 पुरुष व 8916 महिलाओं का नाम शामिल है।

Shashwat Mishra
Published on: 19 July 2021 10:10 PM IST (Updated on: 19 July 2021 10:10 PM IST)
Covid19 Vaccination in Lucknow
X

कोरोना की वैक्सीन लगवाने की फाइल तस्वीर

Covid 19 Vaccination in Lucknow: राजधानी में सोमवार को कुल 18945 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 10029 पुरुष व 8916 महिलाओं का नाम शामिल है। वहीं, सोमवार को लोकभवन में हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया है कि अब तक प्रदेश में 4.03 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। 3.38 करोड़ से अधिक लोगों ने कम से कम कोविड की एक खुराक ले ली है। यह किसी एक राज्य द्वारा किया गया सर्वाधिक वैक्सीनेशन है।

18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 8295 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 4345 युवक व 3950 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 1542 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिसमें 847 युवक व 695 युवतियां हैं। साथ ही 50 स्वास्थ्य कर्मियों (30 पुरुष व 20 महिला) ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। तो, 536 हेल्थ केयर वर्कर्स (318 युवक और 218 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली।

लखनऊ वैक्सिनेशन रिपोर्ट (19 जुलाई)

• कुल 18945 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 10029 पुरुषों को व 8916 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।

• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़)- 8295

• 18+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़)- 1542

• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़)- 50

• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़)- 536

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़)- 30

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़)- 302

• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़)- 2488

• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़)- 2902

• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़)- 916

• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़)- 1884

बता दें कि वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में टॉप पर है। इतना ही नहीं कोरोना के जांच के मामले में भी प्रदेश नंबर वन पर है।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story