×

Covid-19 Vaccination in Lucknow: सोमवार को 13910 लोगों को लगी वैक्सीन, KGMU में नहीं मिले ब्लैक फंगस के एक भी मरीज़

राजधानी में सोमवार को कुल 13910 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 7530 पुरुष व 6380 महिलाओं का नाम शामिल है।

Shashwat Mishra
Published on: 2 Aug 2021 10:55 PM IST
Corona Vaccination
X

कोरोना वैक्सीन लगाने की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया) 

Covid19 Vaccination in Lucknow: राजधानी में सोमवार को कुल 13910 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 7530 पुरुष व 6380 महिलाओं का नाम शामिल है। वहीं, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) में पिछले 24 घण्टों में ब्लैक फंगस (Black Fungus) का एक भी रोगी सामने नहीं आया। तो, एक मरीज़ को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

18+ वर्ष के 7178 लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज़

18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 7178 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 3942 युवक व 3236 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 1845 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिसमें 1094 युवक व 751 युवतियां हैं। साथ ही 112 स्वास्थ्य कर्मियों (64 पुरुष व 48 महिला) ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। तो, 64 हेल्थ केयर वर्कर्स (39 युवक और 25 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली।

लखनऊ वैक्सिनेशन रिपोर्ट (2 अगस्त)

• कुल 13910 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 7530 पुरुषों को व 6380 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।

• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़)- 7178

• 18+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़)- 1845

• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़)- 112

• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़)- 64

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़)- 11

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़)- 104

• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़)- 2111

• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़)- 1325

• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़)- 700

• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़)- 460

अब तक ब्लैक फंगस के 557 रोगी आए सामने

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक अभी तक म्योकोरमोसिस अर्थात ब्लैक फंगस के 557 रोगी भर्ती अथवा परामर्श हेतु आए हैं। यह वर्तमान में भर्ती रोगियों की संख्या नहीं है, अभी तक KGMU में आये रोगियों की संख्या है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घण्टों में कोई रोगी भर्ती नहीं हुआ हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में किसी भी मरीज़ की शल्य चिकित्सा यानी सर्जरी नहीं की गई है। डॉ. सुधीर ने बताया कि केजीएमयू में पिछले 24 घंटों में किसी रोगी की मृत्यु नहीं हुई है। तो वहीं पिछले 24 घंटों में एक रोगी को डिस्चार्ज किया गया है।

लोहिया अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक- पिछले दो माह से ब्लैक फंगस के एक भी मरीज़ नहीं भर्ती हुए हैं।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story