TRENDING TAGS :
Covid 19 Vaccination in Lucknow: स्लॉट न मिल पाने से जनता है परेशान, ACMO ने बताया- क्यों कम हुए केंद्र?
हर इंसान सोच रहा है कि उसे जितनी जल्दी वैक्सीन लग जाए, उतना उसके लिए सही होगा।
Covid 19 Vaccination in Lucknow: पूरे देश की जनता कोरोना महामारी की वजह से त्रस्त है। हर इंसान सोच रहा है कि उसे जितनी जल्दी वैक्सीन लग जाए, उतना उसके लिए सही होगा। लेकिन, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जनता को स्लॉट नहीं मिल रहे हैं, जिससे वह जाकर वैक्सीन लगवा सके। वहीं, राजधानी में वैक्सिनेशन केन्द्रों की संख्या भी घट गई है। तो, कई केंद्रों से लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। आलम यह है कि जो लोग स्लॉट खुलने का इंतज़ार करते रहते हैं, वह जब शाम 7:30 बजे स्लॉट लेने के लिए बैठते हैं, तो उन्हें मिल नहीं पाता। तो, कुछ लोग अलग-अलग नंबरों से दो-तीन जगहों के स्लॉट बुक कर लेते हैं, जिससे वैक्सीन एक या दो केंद्रों पर वैक्सीन बच जाती है।
इन सारे मुद्दों पर 'न्यूज़ट्रैक' (Newstrack) ने लखनऊ के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह (ACMO Dr MK Singh) से बातचीत कर लोगों के मुद्दों को उनके सामने रखा।
'डिमांड ज़्यादा है'
एसीएमओ एमके सिंह ने बताया कि 'वैक्सीन तो आ रही हैं, मग़र डिमांड ज्यादा है। मरीज़ों की संख्या भी ज़्यादा है। कई कार्यक्रम एक साथ चल रहा है। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम जो दो-तीन महीने से बंद था, वो अब चल रहा है। तो एएनएम (ANMs) इसमें व्यस्त हैं। वहीं, वैक्सिनेशन के साथ-साथ अन्य काम भी चल रहे हैं, इसलिए केन्द्रों की संख्या घटाई गई है।' उन्होंने कहा कि 'मांग ज़्यादा होगी, तो ज़ाहिर सी बात है कुछ लोगों को वापस लौटना पड़ेगा।'
लगभग 70-80 केन्द्रों पर चल रहा है वैक्सिनेशन
ACMO डॉ. एमके सिंह ने बताया कि राजधानी में कुछ ऐसे केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों व उनके परिजनों को वैक्सीन लग रही है।
इन्हें भी बनाया गया है यह केन्द्र
• छोटा इमामबाड़ा
• सूचना भवन
• एलडीए
• हाईकोर्ट
• आरटीओ ऑफिस
• नगर निगम
• नाका हिंडोला
• गुरुद्वारा (सदर, कैंट)
• सेंट्रल बार एसोसिएशन
• लखनऊ बार एसोसिएशन
• बापू भवन डिस्पेंसरी
• गुरुद्वारा सिंह साहिब
• गुरुद्वारा (आलमबाग)
• केडी सिंह सभागार
• विधान परिषद
• दैनिक जागरण
• पीएचसी जुग्गौर
• बड़ा चाँदगंज
• जनकल्याण समिति
• यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि इन केंद्रों को मिलाकर लगभग 70-80 केन्द्रों पर वैक्सिनेशन चल रहा है।