The Digi Conclave India 2021: UP में होगी सबसे बड़ी 'डिजिटल कॉन्क्लेव', IAS आलोक कुमार सहित ये तमाम हस्तियां होंगी शामिल

The Digi Conclave India 2021: 'वर्चुअल बॉक्स' आगामी 22 सितंबर को 'द डिजी कॉन्क्लेव इंडिया' के नाम से सबसे बड़ा डिजिटल मार्केटिंग समिट कराने जा रहा है।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Shraddha
Published on: 21 Sep 2021 9:33 AM GMT (Updated on: 21 Sep 2021 9:42 AM GMT)
UP में होगी सबसे बड़ी
X

UP में होगी सबसे बड़ी 'डिजिटल मार्केटिंग' समिट (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Digi Conclave India 2021 : पिछले एक दशक से डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) की दुनिया तेजी से बढ़ रही है। यह न केवल विशेषज्ञता का एक आशाजनक और रोमांचक क्षेत्र है, बल्कि यह भविष्य के व्यवसायों के बढ़ने और फलने-फूलने के लिए सबसे बड़े उपकरणों में से भी एक बन रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, 'वर्चुअल बॉक्स' (Virtual Box) आगामी 22 सितंबर को 'द डिजी कॉन्क्लेव इंडिया' (The Digi Conclave India 2021) के नाम से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा डिजिटल मार्केटिंग समिट (Uttar Pradesh's Biggest Digital Marketing Summit) कराने जा रहा है। यह उन लोगों के लिए है, जो 21वीं सदी में डिजिटल दुनिया में कदम रखने का सपना देख रहे हैं।

डिजिटल शक्ति के बारे में जागरूक करना

इस समिट में लखनऊ के बाजार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, भारत में डिजिटल मार्केटिंग के वर्तमान और भविष्य के रुझानों पर चर्चा करने के लिए कस्टोडियन, क्रिएटर्स, मार्केटर्स और अन्य क्षेत्रों के जाने-माने लोगों को भी एक साथ लाया गया है। समिट को करने के पीछे का उद्देश्य चुनौतीपूर्ण समय में डिजिटल शक्ति के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करना है। आपको बता दें कि, वर्चुअल बॉक्स द्वारा इस तरह का यह पहला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए एजुकेशन पार्टनर के रूप में 'प्रोएसी एडुटेनमेंट एकेडमी', नॉलेज पार्टनर के तौर पर 'लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन' व डिजिटल पार्टनर 'सेज स्पैरो' है। वहीं, एकेडमिक पार्टनर के रूप में 'श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी' और वेलनेस पार्टनर के तौर पर 'रुसन एस्थेटिक्स' है।

'द डिजी कॉन्क्लेव इंडिया' में शामिल होंगे ये मुख्य वक्ता:-

• आलोक कुमार - IAS, मुख्यमंत्री के सचिव और सचिव - तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा यूपी सरकार

• गौरव प्रकाश - अध्यक्ष (एमएसएमई)

• कुमार शोभन - जनरल मैनेजर (हयात रेजेंसी, कोलकाता)

• जयंत कृष्णा - प्रमुख (यूके-इंडिया चैंबर्स ऑफ कॉमर्स)

• सिद्धार्थ देशमुख - अस्सिटेंट प्रोफेसर (माइका, अहमदाबाद)

• डॉ. पूजा अग्रवाल - प्रो चांसलर (श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी)

• संजीव सरीन - प्रमुख (फीनिक्स ग्रुप)

• सिद्धार्थ गौर - रीजनल डायरेक्टर (बिरला ओपन माइंड्स)

• धीरज कुकरेजा - मुख्य परिचालन अधिकारी (पिकाडिली हॉलिडे रिसॉर्ट्स लिमिटेड)

• सौरभ वर्मा- सीएमओ (जियो स्टूडियो)

• प्रो उज्जवल चौधरी - सचिव (ग्लोबल मीडिया एजुकेशन काउंसिल)

• मनीष रायसिंघन - एक्टर, फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर व डायरेक्टर

• किरोन चोपड़ा- उद्यमी

• प्रीतम सिंह- अभिनेता, एंकर, आरजे

क्या है 'वर्चुअल बॉक्स'?

बता दें कि, वर्चुअल बॉक्स एक 360 डिग्री मीडिया प्रोडक्शन कंपनी है, जो कि फिल्म निर्माण, प्रिंट, सौंदर्य, फैशन, विज्ञापन, ब्रांडिंग और प्रचार के क्षेत्र में कार्य करती है। यह इस तरह का पहला स्टूडियो है।

Shraddha

Shraddha

Next Story