TRENDING TAGS :
Gold Silver Rate in Lucknow: छोटी दिवाली पर लखनऊ में सोना चांदी के भाव जारी, जानिए शहर में 10 ग्राम सोने का भाव
Gold Silver Rate On Diwali: छोटी दिवाली पर सोना हल्का महंगा हुआ है। चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Gold Silver Price in Lucknow 23 October 2022: लखनऊ सर्राफा बाजार एसोसिएशन ने 23 अक्टूबर, 2022 रविवार को कीमती आभूषण सोना और चांदी के लेटेस्ट भाव जारी कर दिये गए हैं। जारी रेट के मुताबिक, शहर में 24 कैरेट वाले सोने के भाव में जहां मामूली उछाल आया है तो वहीं 22 कैरेट सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, 999 चांदी के भाव में भी आज कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और यह कल के भाव पर स्थिर है। देश भर में आज छोटी दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है और दिवाली पर सोना और चांदी की खरीदारी करना शुभ मना गया है। ऐसे में कीमती आभूषण के खरीदारों और निवेशक के लिए आज का दिन काफी अच्छा है,क्योंकि इसके भाव में ज्यादा कोई बदलाव नहीं हुआ है।
शहर में सोना-चांदी का भाव
लखनऊ सर्राफा बाजार एसोसिएशन के मुताबिक, रविवार को शहर में 24 कैरेट सोने के भाव 10 रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई है,जिसके बाद सोना 51450 रुपये प्रति 10 ग्राम भाव पर आ गया है। इससे पहले शनिवार को धनतेरस पर इसका भाव 51,440 था। 22 कैरेट सोने का भाव शनिवार की तरह रविवार को 47,150 रुपये पर ही बना हुआ है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी के भाव में आज कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। यह शनिवार की तरह रविवार को भी 5770 रुपये प्रतिकिलो पर बनी हुई है।
सोने की शुद्धता मापने का पैमाना
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह हॉलमार्क का निशान है। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है। 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी में 585 लिखा होता है।
मिस्ड कॉल से जानिए भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को भी भाव जारी नहीं किए जाते हैं। अगर आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानना है तो 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए लेटेस्ट सोना और चांदी के भाव की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।