×

Gonda News: कोरोना वॉरियर्स सम्मेलन का हुआ आयोजन, पुलिस अफसर, कर्मियों को किया गया सम्मानित

गोंडा में कोरोना वॉरियर्स सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज राकेश सिंह रहे।

Tej Pratap Singh
Report Tej Pratap SinghPublished By Ashiki
Published on: 11 July 2021 3:59 PM IST
Gonda News: कोरोना वॉरियर्स सम्मेलन का हुआ आयोजन, पुलिस अफसर, कर्मियों को किया गया सम्मानित
X

गोंडा: पुलिस लाइन सभागार में कोरोना वॉरियर्स सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज डा. राकेश सिंह रहे। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी, निरीक्षक और अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक के आगमन पर सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने स्वागत कर कोरोना काल में कोविड-19 पर विजय प्राप्त करने वाले कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने का अनुरोध किया। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज व पुलिस अधीक्षक ने कर्तव्य पालन के दौरान 'कोविड-19 से संक्रमित होने के पश्चात ठीक होकर पुनः अपने कर्तव्यों का निर्वहन उसी ऊर्जा और निष्ठा से करने के साथ साथ संक्रमण के दौरान अपने परिजनों के साहस को भी बंधाये रखने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा स्वस्थ एवं निरोगी रहने के साथ साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।


सम्मेलन में कोरोना वारियर्स क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम, प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज संतोष कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह आदि ने संक्रमण काल के दौरान मिले अपने अनुभवों को उपस्थित पुलिसकर्मियों के मध्य साझा भी किया। पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज तथा पुलिस अधीक्षक ने वर्तमान में भी कोरोना संक्रमण के चलते सभी पुलिसकर्मियों से मास्क लगाने व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने एवं आम जनमानस में भी इसका अनुपालन कराए जाने का निर्देश भी दिया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम, क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी मनकापुर सजय तलवार, प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक खरगूपुर अशोक, प्रतिसार निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह पीआरओ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार व अन्य कोरोना वारियर्स एवं पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Ashiki

Ashiki

Next Story