×

Har Ghar Tiranga: इस बार आजादी के 'अमृत महोत्सव' में तिरंगा फहराना होगा अनिवार्य

इस बार आजादी के 'अमृत महोत्सव' में 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत आगामी 11 से 17 अगस्त ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम चलाया जाएगा।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 1 Jun 2022 8:20 PM IST
har ghar tiranga national flag will be mandatory amrit mahotsav uttar pradesh cm yogi government
X

Har Ghar Tiranga

Har Ghar Tiranga : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार इस साल स्वतंत्रता दिवस पर एक नया काम शुरू करने जा रही है। इस बार आजादी के 'अमृत महोत्सव' (Amrit Mahotsav) में 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत आगामी 11 से 17 अगस्त 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम चलाया जाएगा।

इसके तहत सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेन्ट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी एवं थाना इत्यादि में अनिवार्य रूप से झंडा फहराया जाएगा।

राज्य सरकार की तरफ से निर्देश

राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि जिले को दिए गए लक्ष्यों के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में झंडे का निर्माण सुनिश्चित कराया जाए। झंडों के निर्माण के लिए स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय टेलर्स तथा आईटीआई व अन्य वोकेशनल केंद्रों के दक्षकारों का चयन करते हुए 'झण्डा निर्माण समूहों' का गठन कर लिया जाये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैनर, पम्पलेट, स्टैंड, होर्डिंग्स द्वारा स्थानीय भाषा एवं बोली में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाए। इसके अलावा, परिवहन निगम की सभी बसों, निजी बसों, ट्रकों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों तथा सरकारी वाहनों में 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम संदेश के स्टीकर लगाए जाएगें।

डीएम की निगरानी में हो समिति गठित

मुख्य सचिव डीएस मिश्र (Chief Secretary DS Mishra) ने कहा, कि 'कार्यक्रम के कार्यान्वयन हेतु जिलाधिकारी अपनी अध्यक्षता में एक समिति गठित करें तथा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए किये गये प्रयासों की नियमित समीक्षा करें। 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम हेतु जिलों के समस्त सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कर्मियों, आशा बहुओं आदि को निर्धारित लक्ष्य दिए जाएं। झंडे के निर्माण में निर्धारित मानकों एवं उन्हें फहराने के नियमों की जानकारी नागरिकों को देते हुये उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।'

लाइव टेलीकास्ट की भी व्यवस्था

मुख्य सचिव ने कहा, कि 'ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी- 3 (Ground breaking ceremony- 3) की एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा, कि ऐसे प्रोजेक्ट जिनकी लागत 3 करोड़ रुपए से कम है, उनकी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी जनपद स्तर पर जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में की जानी है। जिले स्तर पर आयोजित होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में लखनऊ में आयोजित जीबीसी- 3 के लाइव टेलीकास्ट की भी व्यवस्था की जाए। इसकी समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जायें।'

अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित हो

उन्होंने आगे कहा, कि '21 मई से 21 जून तक चलाए जा रहे 'अमृत योग माह' में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करायी जाए। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों, सरकारी संस्थानों, कार्यालयों, एसोसिएशन को जोड़ा जाए। ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद स्कूल खुलने पर उन्हें भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए। सामूहिक योग के साथ-साथ घर पर योग करने वाले नागरिकों का नाम एवं फोटोग्राफी आयुष विभाग द्वारा तैयार किये गये पोर्टल पर भी अपलोड करा दी जाये। उन्होंने कहा, कि अभिनव प्रयास के द्वारा रिकॉर्ड ब्रेक करने के प्रयास किये जायें।'

मुख्य सचिव ने कहा, कि जिलों द्वारा किए गए अभिनव प्रयास प्रशंसनीय हैं। ग्राम पंचायत सचिवालय में गांव से संबंधित कर्मियों के बैठने से कर्मचारियों को कार्यों के सम्पादन में मदद मिलेगी तथा जनता को अपने कार्यों के लिये इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसी तरह अन्य अधिकारियों को प्रेरणा लेकर अपने जिलों में कार्य करना चाहिये।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story