×

Jagannath Rath Yatra: लखनऊ में धूमधाम से निकली जगन्नाथ रथयात्रा, जमकर झूमें श्रद्धालु

Jagannath Rath Yatra: लखनऊ स्थित चौक काली की मंदिर से आज सोमवार को श्रद्धालुओं ने धूमधाम से जगन्नाथ यात्रा निकाली।

Ashutosh Tripathi
Published on: 12 July 2021 2:11 PM IST (Updated on: 12 July 2021 2:19 PM IST)
Jagannath Yatra came out with pomp, devotees danced fiercely
X

जगन्नाथ रथ यात्रा (फोटो- सोशल मीडिया)

Jagannath Rath Yatra: उत्तर प्रदेश के पुराने लखनऊ स्थित चौक काली की मंदिर से आज सोमवार को श्रद्धालुओं ने धूमधाम से जगन्नाथ यात्रा निकाली। श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा की जय-जयकार की।


हालाँकि यह यात्रा सिर्फ़ सांकेतिक रूप से निकाली गयी। कोविड प्रोटोकॉल के चलते इस बार भी भगवान जगन्नाथ यात्रा पर रोक लगायी गयी थी, जिसके चलते भक्तों में सांकेतिक यात्रा ही निकाली।


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक भी भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पहुँचे।


उन्होंने वहाँ पहुँच कर प्रसाद ग्रहण किया साथ ही मौक़े पर आए भक्तगणों में प्रसाद वितरण भी किया।


कोविड संकट के चलते भक्तों के लिए भगवान जगन्नाथ के ऑनलाइन दर्शन की भी सुविधा की गयी थी।

बीते वर्षों में नौका विहार भी करवाने की परंपरा रही है। ओमश्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति और सनातन महासभा की ओर से बीते साल पहली बार भगवान जगन्नाथ की यात्रा मेट्रो में निकाली गई थी।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story