×

Kappa Variant: लखनऊ में मिला Corona का कप्पा वैरिएंट, दो सैंपल में पुष्टि के बाद मचा हड़कंप

Kappa Variant: KGMU में 109 सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई गई थी, जिसमें 107 सैंपल में डेल्टा वैरिएंट और 2 में कप्पा वैरिएंट पाया गया।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By Ashiki
Published on: 9 July 2021 4:02 PM IST
corona
X

कोरोना की जांच की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

लखनऊ: पूरे देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Coronavirus third wave) के मद्देनजर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। केन्द्र व राज्य सरकारें युद्ध स्तर पर हॉस्पिटल्स का निर्माण, बेड्स की क्षमता व ऑक्सीजन प्लांट लगवाने पर ज़ोर दे रही हैं। बुधवार को गोरखपुर में डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) के दो मरीज़ों की पुष्टि हुई थी। वहीं, शुक्रवार को लखनऊ में कप्पा वैरिएंट (Kappa Variant) के दो सैंपल मिले हैं। लोकभवन में हुई बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ को भी इस बारे में अवगत कराया गया।

कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना वायरस के गहन अध्ययन-परीक्षण के लिए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग को लगातार बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं, इस बैठक में उन्हें बताया गया कि 'बीते दिनों KGMU, लखनऊ में 109 सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई गई। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 107 सैंपल में कोविड की दूसरी लहर वाले पुराने डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि ही हुई है, जबकि 02 सैम्पल में कप्पा वैरिएंट पाया गया।'


कप्पा वैरिएंट क्या है?

डेल्टा वैरिएंट ने भारत में अप्रैल-मई के महीने में ख़ूब तबाही मचाई थी। डेल्टा वेरिएन्ट के ही वंश का कप्पा (B.1.617.1) है। इसमें एक दर्जन से ज्यादा म्यूटेशन हो चुके हैं। इस वेरिएन्ट को 'डबल म्यूटेंट' के तौर पर भी संबोधित किया जा रहा है, क्योंकि उसके दो खास म्यूटेशन- E484Q और L452R पहचान में आए हैं।

Ashiki

Ashiki

Next Story