×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: 'KGMU' डॉ.बालेन्द्र प्रताप सिंह और डॉ. कमलेश्वर सिंह ने जीता 'रिसर्च पेपर प्रतियोगिता-2021'

Lucknow News: राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) के संकाय डॉ. बालेन्द्र प्रताप सिंहऔर डॉ. कमलेश्वर सिंह ने 'रिसर्च पेपर प्रतियोगिता-2021' में पहला और दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। '

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By Shweta
Published on: 19 Aug 2021 5:39 PM IST
डॉ.बालेन्द्र प्रताप सिंह और डॉ. कमलेश्वर सिंह
X

डॉ.बालेन्द्र प्रताप सिंह और डॉ. कमलेश्वर सिंह

Lucknow News: राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) के संकाय डॉ. बालेन्द्र प्रताप सिंह (Dr. Balendra Pratap Singh) और डॉ. कमलेश्वर सिंह (Dr. Kamleshwar Singh) ने 'रिसर्च पेपर प्रतियोगिता-2021' में पहला और दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। 'भारतीय प्रोस्थोडोंटिक्स सोसायटी' द्वारा आयोजित इस शोध प्रतियोगिता में पूरे भारत से कई प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। जिसमें डॉ. बालेन्द्र प्रताप सिंह को एक लाख रुपये व डॉ. कमलेश्वर सिंह को 75000 रुपये का पुरुस्कार दिया गया।

इस खास मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. पूरन चंद ने दोनों संकाय सदस्यों को बधाई दी और कहा कि वह विभाग को निरंतर समर्थन के लिए केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्ति) डॉ. बिपिन पुरी (Dr. Bipin Puri) के आभारी हैं। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग के डॉ. शाहिद ए शाह और डॉ. बालेन्द्र प्रताप सिंह ने 'प्लेटलेट रिच प्लाज्मा' और 'अल्ट्रावायलेट रेज़ का डेंटल इम्प्लांट पर पड़ने वाले प्रभाव' के जैविक और एस्थेटिक परिणाम शोध पर 1 लाख रुपये का पहला पुरस्कार प्राप्त किया।

वहीं, इसी विभाग के डॉ. कमलेश्वर सिंह और डॉ. पूरन चंद के शोध '3D सीबीसीटी' का उपयोग करके इमीडियेट डेंटल इम्प्लांट के द्वारा 'हड्डी की क्वालिटी पर पड़ने वाले प्रभाव' के अध्ययन पर 75000 रुपये का दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। बता दें कि यह प्रतियोगिता शोध योजना प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा प्रायोजित की गयी थी। यह अध्ययन 3 से 6 महीने के उपचार के समय को घटाकर एक दिन कर देता है। यह सर्जरी की संख्या को भी कम करता है और रोगियों के विभिन्न कार्यों को तुरंत बहाल करता है। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने अनुसंधान में अनुकरणीय कार्य करने के लिए विभाग की सराहना की और बधाई दी।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shweta

Shweta

Next Story