TRENDING TAGS :
Lucknow News: DM अभिषेक प्रकाश ने दिए निर्देश, कहा- निजी टेस्टिंग लैब मरीजों की सही जानकारी दें, CMO मनोज अग्रवाल रहे मौजूद
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना की टेस्टिंग के लिए अधिकृत की गई लैबों को निर्देशित किया है कि मरीज़ों की रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करें।
Lucknow News: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा कोविड-19 की प्रभावी रोकथाम के लिए जनपद की समस्त निजी लैब के पदाधिकारियों के साथ ज़ूम ऐप के माध्यम से बैठक की गई। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा दिशा-निर्देश दिये गए। कोरोना की टेस्टिंग के लिए अधिकृत की गई लैबों के द्वारा टेस्ट किये गए लोगों का विवरण पोर्टल पर समय से अपलोड किया जाए।
उन्होंने बताया कि 'मरीज़ों की रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए। प्रायः यह देखा जा रहा है कि समस्त लैबों के द्वारा केवल धनात्मक आए व्यक्तियों का ही डेटा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। जो कि गलत है। पॉज़िटिव व्यक्तियों के साथ-साथ निगेटिव आए हुए व्यक्तियों का भी डेटा दर्ज कराया जाए। साथ ही सभी लैब टेस्टिंग करने की समय सीमा भी तय करें।'
मरीज़ों का सही-सही विवरण पोर्टल पर दर्ज किया जाए- DM अभिषेक प्रकाश
उन्होंने कहा कि 'कोविड जांच कराने आए हुए मरीज़ों का सही-सही विवरण पोर्टल पर दर्ज किया जाए। विवरण दर्ज करने से पहले मरीज़ के मोबाइल नम्बर और पते का सत्यापन करने के पश्चात ही उसको पोर्टल पर दर्ज किया जाए। ताकि रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद मरीज़ों की ट्रेसिंग की जा सके।
उच्च पॉजिटिविटी वाले राज्यों से आने वाले सभी मरीज़ों के बारे में जिला प्रशासन को तत्काल सूचना उपलब्ध कराई जाए। ताकि दूसरे राज्यो से आने वाले पॉज़िटिव रोगियों के कांटैक्ट की तत्काल ट्रेसिंग की जा सके।'
गाइडलाइंस का अनुपालन करना अनिवार्य- DM अभिषेक प्रकाश
अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिए कि 'समस्त लैबों को ICMR द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। यदि कहीं भी उक्त गाइडलाइंस का अनुपालन होता नहीं पाया गया। तो, उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कोविड टेस्ट कराने आने वाले मरीज़ों की 15 दिन की ट्रेवेल हिस्ट्री अनिवार्य रूप से लेना सुनिश्चित किया जाए।'
इस बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल, एसीएमओ एमके सिंह और निजी लैबों के पदाधिकारियों व अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।