×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: नगर निगम में शामिल 88 गांव, मिलेंगी ये सुविधाएं, विकास के लिए प्लान तैयार

Lucknow News: लखनऊ में पंचायत चुनाव से पहले यूपी के कई गांव नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में शामिल किए गए थे।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 3 Aug 2021 1:02 PM IST
municipal Corporation
X

नगर निगम लखनऊ (फाइल फोटो:सोशल मीडिया)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पंचायत चुनाव से पहले यूपी के कई गांव नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में शामिल किए गए थे। इसी के तहत लखनऊ नगर निगम में शहर के आस-पास के 88 गांवों को नगर निगम में शामिल किया गया था। अब इनके विकास को लेकर नगर निगम ने खास प्लान तैयार किया है। पिछले दिनों नगर निगम सदन की हुई बैठक में इन गांवों के विकास का मुद्दा सदन में पार्षदों द्वारा उठाया गया था।

नगर निगम में शामिल हुए गांवों की रुपरेखा तैयार

मेयर संयुक्ता भाटिया ने इन 88 गांवों के विकास की पूरी रुपरेखा तैयार कर नगर आयुक्त को इनके विकास का खाका तैयार करने को कहा था। अब नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने इन 88 गांवों में शतप्रतिशत भवनों में सीवरेज और पेयजल आपूर्ति की कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है।

नगर निगम कार्यालय लखनऊ


जानकारी के मुताबित नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बनाई गई है। कमेटी को सीवरेज और पेयजल के लिए जलनिगम को काम सौंपा गया है।

ये 88 गांव नगर निगम में हुए हैं शामिल हैं। उत्तर दिशा के गांव - जेहटा, सैथा, अलीनगर, नरहरपुर, घैला, अल्लूनगर डिगुरिया, ककौली, मुतक्कीपुर, रायपुर, भिठौली खुर्द, मोहिउद्दीनपुर, खरगपुर जागीर, तिवारीपुर, मिर्जापुर, सैदपुर जागीर, रसूलपुर कायस्थ, अजनहर कलां, मिश्रपुर, गुडम्बा, बरखुरदारपुर, आधार खेड़ा, बसहा, दसौली, रसूलपुर सादात, मोहम्मदपुर मजरा, नौबस्ता कलां, गोयला और धावा।

दक्षिण दिशा के गांव

बिरूरा, हरिकंश गढ़ी, पुरसेनी, कल्ली पश्चिम, अलीनगर खुर्द, अशरफ नगर, रसूलपुर इठुरिया, बिजनौर, नटकुर, मीरानपुर पिनवट, अमौसी तथा अनौरा को सम्मिलित किए जाने का प्रस्ताव है।

पश्चिम दिशा के गांव

कलिया खेड़ा, अलीनगर सुनहरा, सदरौना, सरोसा भरोसा, नरौना, सलेमपुर पतौरा, सिकरोरी, लालनगर, महिपतमऊ, सरायप्रेमराज तथा मौरा।

पूरब दिशा के गांव

उत्तर धौना, गणोशपुर रहमानपुर, सेमरा, शाहपुर, सराय शेख, टेराखास, लौलाई, निजामपुर मल्हौर, हासेमऊ, भरवारा, लोनापुर, चंदियामऊ, भैसोरा, खरगापुर, हुसेड़िया, मकदूमपुर, मलेसेमऊ, बाघामऊ, मस्तेमऊ, अरदौना मऊ, सरसवां, अहमामऊ, चककंजेहरा, माढरमऊ खुर्द, माढरमऊ कलां, हसनपुर खेवली, यूसुफनगर, हरिहरपुर, मलाक, घुसवलकलां, देवामऊ, मुजफ्फुरनगर, घुसवल, निजामपुर मङिागवां, सोनई कजेहरा, बरौना, सेवई तथा बरौली खलीलाबाद।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story