Lucknow News: अमित शाह का लखनऊ दौरा 1 अगस्त को, नड्डा 7-8 अगस्त को रहेंगे यूपी में

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 अगस्त को लखनऊ दौरे पर होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उत्तर प्रदेश के दौरे पर 1 अगस्त को मिर्जापुर पहुंच सकते हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 27 July 2021 3:00 AM GMT (Updated on: 27 July 2021 4:25 AM GMT)
BJP National President JP Nadda will be on Lucknow tour on 7 August. Union Home Minister Amit Shah can also reach Mirzapur on August 1 on a tour of Uttar Pradesh.
X

अमित शाह -नड्डा का उत्तर प्रदेश दौरा: : डिजाईन फोटो- सोशल मीडिया 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इसी सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 अगस्त को लखनऊ दौरे पर होंगे। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उत्तर प्रदेश के दौरे पर 1 अगस्त को मिर्जापुर पहुंच सकते हैं। इस दौरान अमित शाह मिर्जापुर में विंध्याचल कॉरिडोर की शुरुआत करेंगे।

बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय लखनऊ दौरे के दौरान विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों पर मंथन करेंगे। इस दौरान सरकार के मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने सोमवार शाम पार्टी की वर्चुअल बैठक में कहा कि 7-8 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा प्रस्तावित है।

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों और क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के साथ करेंगे बैठक

मिली जानकारी के अनुसार नड्डा नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों और क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों की भी बैठक लेंगे। वे संगठन व सरकार के कामकाज की समीक्षा कर अग्रिम मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभागों की चुनाव में भूमिका पर चर्चा करेंगे। नड्डा क्षेत्रीय अध्यक्षों, क्षेत्रीय संगठन मंत्रियों के साथ भी बातचीत करेंगे। नड्डा प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के चुनावी दौरों की भी रूपरेखा तय करेंगे।

अमित शाह देंगे विंध्याचल को बड़ी सौगात

बता दें कि विंध्याचल मंदिर पर कॉरिडोरका निर्माण प्रस्तावित है। इसके अलावा मंदिर परिसर का विस्तार होगा और परिक्रमा मार्ग भी बनाया जाएगा। अगले साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव होंगे। इसके मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह का दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। जानकारी मिली है कि बीजेपी (BJP) हर महीने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का यूपी में दौरा भी प्लान कर रही है।

भाजपा ने अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश टीम घोषित की

भाजपा ने अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश टीम घोषित की है। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने मऊ के विनोद यादव, मिर्जापुर के संजयभाई पटेल और लखनऊ के रामचंद्र प्रधान को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है। पार्टी के सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र राय ने बताया कि चिरंजीव चौरसिया, भास्कर निषाद, जयप्रकाश कुशवाह, बाबा बालकदास पाल, विमलेश वर्मा, योगेंद्र मावी, प्रमेंद्र जांगड़ा और भरत राजपूत को मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

रमाशंकर साहू, ज्योति सोनी, यशपाल गोला प्रजापति, मनीश योगी, रूपेंद्र सिंह, विनोद राजभर और नानकदीन भुर्जी को प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। इसी तरह ओमप्रकाश गुप्ता को कोषाध्यक्ष, सौरभ जायसवाल को सह-कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story