×

Lucknow News : आसान पेपर से खुश हुए छात्र, कोविड प्रोटोकॉल के साथ हुई बीएड परीक्षा

Lucknow News : राजधानी लखनऊ में कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बीएड परीक्षा सम्पन्न करायी गयी।

Ashutosh Tripathi
Report Ashutosh TripathiPublished By Shraddha
Published on: 6 Aug 2021 1:14 PM IST
कोविड प्रोटोकॉल के साथ हुई बीएड परीक्षा
X

कोविड प्रोटोकॉल के साथ हुई बीएड परीक्षा (फोटो - न्यूजट्रैक) 

Lucknow News : राजधानी लखनऊ में कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बीएड परीक्षा सम्पन्न करायी गयी। राजधानी लखनऊ के नेशनल डिग्री कॉलेज में बीएड की परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने बताया कि पेपर काफी आसान आया था।

नेशनल डिग्री कॉलेज में बीएड की परीक्षा देकर निकले छात्र (फोटो - न्यूजट्रैक)

आपको बता दें उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में शुक्रवार को यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कोविड नियमों का कड़ाई से पालन किया गया।

बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में है (फोटो - न्यूजट्रैक)

परीक्षा देने छात्र और छात्राओं को बिना मास्क के परीक्षा देने की अनुमति नहीं थी। जो छात्र मास्क लेकर नहीं आए थे उन्हें परीक्षा सेंटर पर ही मास्क दिए गए।

बिना मास्क के परीक्षा देने की अनुमति नहीं थी (फोटो - न्यूजट्रैक)

बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होनी थी, पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चली और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में साढ़े 5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स के शामिल होने की उम्मीद है।



Shraddha

Shraddha

Next Story