TRENDING TAGS :
Lucknow News : आसान पेपर से खुश हुए छात्र, कोविड प्रोटोकॉल के साथ हुई बीएड परीक्षा
Lucknow News : राजधानी लखनऊ में कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बीएड परीक्षा सम्पन्न करायी गयी।
Lucknow News : राजधानी लखनऊ में कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बीएड परीक्षा सम्पन्न करायी गयी। राजधानी लखनऊ के नेशनल डिग्री कॉलेज में बीएड की परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने बताया कि पेपर काफी आसान आया था।
आपको बता दें उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में शुक्रवार को यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कोविड नियमों का कड़ाई से पालन किया गया।
परीक्षा देने छात्र और छात्राओं को बिना मास्क के परीक्षा देने की अनुमति नहीं थी। जो छात्र मास्क लेकर नहीं आए थे उन्हें परीक्षा सेंटर पर ही मास्क दिए गए।
बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होनी थी, पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चली और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में साढ़े 5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स के शामिल होने की उम्मीद है।
Next Story