×

Lucknow News : पुलिस अभ्यर्थियों ने चारबाग में किया जमकर प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Lucknow News : राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पुलिस अभ्यर्थियों ने आज जमकर प्रदर्शन किया है।

Ashutosh Tripathi
Report Ashutosh TripathiPublished By Shraddha
Published on: 14 July 2021 12:36 PM IST (Updated on: 14 July 2021 12:36 PM IST)
पुलिस अभ्यर्थियों ने चारबाग में किया जमके प्रदर्शन
X

पुलिस अभ्यर्थियों ने चारबाग में किया जमके प्रदर्शन(Photo Ashutosh Tripathi)

Lucknow News : राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station) पर पुलिस अभ्यर्थियों ने आज जमकर प्रदर्शन किया है।

रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग (Photo Ashutosh Tripathi)

छात्र विधानभवन (Legislative Building) का घेराव करने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें चारबाग रेलवे स्टेशन पर ही रोक लिया। छात्रों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश सरकार उनकी मांगे नहीं मांग रही है जिसके चलते उनका भविष्य अधर में लटक गया है।

पुलिस अभ्यर्थियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन (Photo Ashutosh Tripathi)


मौक़े पर पहुंची पुलिस से अभ्यर्थियों की काफी नोकझोंक हुई। सुबह करीब 8 बज़े से चल रहे इस प्रदर्शन को पुलिस ने ख़त्म कराने की काफी कोशिश की लेकिन अभ्यर्थी नहीं माने और नारेबाज़ी करते रहे।

पुलिस अभ्यर्थियों की मांग थी कि 2015 और 2018 की पुलिस भर्ती में बाकी बचे रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाए। मौके पर पहुंचे एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वो उनकी बात प्रशासन के सामने रखेंगे।

पुलिस अभ्यर्थियों ने किया जमकर प्रदर्शन (Photo Ashutosh Tripathi)


जिस पर अभ्यर्थियों ने उनकी बात मानते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम बड़ा प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।


पुलिस अभ्यर्थियों की मांग (Photo Ashutosh Tripathi)



Shraddha

Shraddha

Next Story