×

Lucknow News: कॉलेज ऑफ नर्सिंग के कार्यक्रम में KGMU के कुलपति ने कहा- 'नर्सिंग पेशा स्वास्थ प्रणाली की रीढ़'

Lucknow News: केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डा. बिपिन पुरी ने कहा कि 'नर्सिंग पेशा स्वास्थ प्रणाली की रीढ़ है।

Shashwat Mishra
Published on: 7 July 2021 8:44 PM IST
Dr Bipin Puri
X

कार्यक्रम को संबोधित करते केजीएमयू के कुलपित लेफ्टिनेंट जनरल डाॅ. बिपिन पुरी (फोटो: न्यूजट्रैक)

Lucknow News: बुधवार को राजधानी के चौक इलाके में स्थित किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (KGMU) में कॉलेज आफ नर्सिंग (College of Nursing) द्वारा कलाम सेंटर में रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया। जिसका विषय 'क्लिनिकल स्किल फ़ॉर नर्सेज ऑफ जीएम और एएच' (Clinical skill for nurses of GM & AH) रहा।

इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डाॅ. बिपिन पुरी (Lt. Gen. Dr. Bipin Puri) मौजूद रहे।

इस अवसर पर केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डाॅ. बिपिन पुरी ने कहा कि 'नर्सिंग पेशा स्वास्थ प्रणाली की रीढ़ है। कोविड महामारी के दौरान नर्सो का अति महत्वपूर्ण योगदान रहा, उनके द्वारा अपने परिवार को भूलकर मरीजो के साथ दिन-रात की गई सेवा अतुलनीय है।'


डॉ. बिपिन पुरी ने कोविड महामारी में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए सभी नर्सों को बधाई दी। उन्होंने नर्सिंग पेशे को सफल बनाने के लिए क्लिनिकल स्किल को समय-समय पर रिफ्रेश एवं इससे सम्बंधित ज्ञान को और अधिक विकसित करने के लिए भी कहा।

इस अवसर पर केजीएमयू के प्रति कुलपति प्रो. विनीत शर्मा, सीएमएस प्रो. एस.एन. शंखवार, प्रो. अपजित कौर, (अधिष्ठाता, कॉलेज आफ नर्सिंग), प्रो. पुनीता मानिक (सह-अधिष्ठाता, कॉलेज आफ नर्सिंग) और प्रो. रश्मि (प्रिंसिपल, कॉलेज आफ नर्सिंग) द्वारा नर्सिंग स्किल के महत्त्व, उद्देश्य एवं नर्सिंग के विकास के लिए आवश्यक गुणों को वहां उपस्थित सभी नर्सो एवं नर्सिंग छात्र– छात्राओं को बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुधा मिश्रा (असि.प्रो. कॉलेज आफ नर्सिंग) किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय द्वारा किया गया।
(सभी फोटो: न्यूजट्रैक)


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story