×

Lucknow News: 24 घण्टों में Covid 19 के 59 नए मामले आए सामने, CM योगी ने दिए ये निर्देश

देश में कोरोनावायरस की स्थिति नियंत्रण में है, भले इंडोनेशिया में हज़ारों लोग मर रहे हों।

Shashwat Mishra
Published on: 13 July 2021 6:04 PM IST (Updated on: 13 July 2021 6:04 PM IST)
Coronavirus
X

कोरोनावायरस जांच की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Lucknow News: देश में कोरोनावायरस की स्थिति नियंत्रण में है, भले इंडोनेशिया में हज़ारों लोग मर रहे हों। प्रदेश में कोरोना की जांच रोज़ाना हो रही है। सोमवार को जहां प्रदेश में 96 नए मामले आए थे, वहीं पिछले 24 घण्टों में 59 नए केस सामने आए हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की।

इस बैठक में सीएम योगी ने लोगों को स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, पोषणयुक्त भोजन आदि की महत्ता के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।

पिछले 24 घण्टों में मिले 59 नए मरीज़

मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया कि प्रदेश में अब तक 06 करोड़ 10 लाख 81 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। विगत 24 घंटे में 02 लाख 35 हजार 959 कोविड सैम्पल की जांच की गई। जिसमें 59 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 149 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

वर्तमान में 1489 एक्टिव केस

योगी आदित्यनाथ को बताया गया कि 'विगत दिवस पॉजिटिविटी दर 0.03 फीसदी रही। वर्तमान में 1,489 एक्टिव केस हैं। 1,189 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.6% हो गई है।'

43 जिलों में नहीं मिले एक भी मरीज़

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। विगत दिवस 43 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 32 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।' उन्होंने कहा कि 'जनपद अलीगढ़, ललितपुर और श्रावस्ती में एक भी कोविड मरीज नहीं पाए गए हैं। इस समय और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बावजूद एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग जारी रखी जाए।'

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story