TRENDING TAGS :
Lucknow: कैसे जीतेंगे कोरोना की जंग, जिम्मेदारों के चेहरे से भी मास्क गायब
Lucknow में लापरवाही इस हद तक बढ़ गयी है कि लोग मास्क तक लगाना भूल गए हैं। सिर्फ आम लोग ही नहीं जिनके ऊपर ज़िम्मेदारी है लोगों को हिदायत देने की वो पुलिसकर्मी भी बिना मास्क के घूम रहे हैं।
लखनऊ: देश में कोरोना के मामलों में आई गिरावट के बाद अब धीरे-धीरे फिर से संक्रमण के मामले (Corona Cases) बढ़ने शुरू हो गए हैं। हर जगह कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) ने दस्तक दे दी है, लेकिन बावजूद इसके लोग समझने को तैयार नहीं है।
लापरवाही इस हद तक बढ़ गयी है कि लोग मास्क (Mask) तक लगाना भूल गए हैं। सिर्फ आम लोग ही नहीं जिनके ऊपर ज़िम्मेदारी है लोगों को हिदायत देने की वो पुलिसकर्मी भी बिना मास्क के घूम रहे हैं।
आपको बता दें 28 जुलाई को कानपुर में एकसाथ 22 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिलने से हड़कम्प मच गया। ये सिर्फ कानपुर में ही नहीं बल्कि बाकी हर शहरों का हाल है।
धीरे-धीरे हर जगह कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मास्क ना लगाने की लापरवाही आने वाले समय में काफी भारी पड़ सकती है।
कोरोना की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) का कहर अभी लखनऊ भूल नहीं पाता है, लेकिन लखनऊ के पुलिस प्रशासन का रवैया काफी ढीला हो गया है।
पहले पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मास्क को लेकर आए दिन चेकिंग करते रहते थे, अब वो चेकिंग पूरी तरह से बंद है। जिनके कंधों पर इस चेकिंग की ज़िम्मेदारी है तस्वीरों में आप उन ज़िम्मेदारों को भी बिना मास्क के देख सकते हैं।