TRENDING TAGS :
Lucknow News,: प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में मिले Covid 19 के 96 नए मरीज़, 42 जिलों में नहीं मिला एक भी मामला
प्रदेश में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है। वहीं, तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां भी ज़ोरों पर है।
Lucknow News,: प्रदेश में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है। वहीं, तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां भी ज़ोरों पर है। सोमवार को लोकभवन में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। इसमें मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव ट्रेसिंग एवं टेस्टिंग जारी रखने के निर्देश दिए। राज्य में पिछले 24 घण्टों में 96 नए मरीज़ मिले। तो, सीतापुर व लखनऊ में कोरोना वायरस के मामले दहाई में पहुंच गए। वहीं, प्रदेश के 42 जिलों से एक भी केस सामने नहीं आया।
पिछले 24 घण्टों में 96 नए मरीज़ मिले
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया कि विगत 24 घंटे में 2,28,866 कोविड सैंपल की जांच की गई है, जिसमें 96 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 112 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वर्तमान में प्रदेश में 1,576 एक्टिव केस हैं।
सीतापुर और लखनऊ में दहाई में मिले आंकड़े
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में कोरोना वायरस के 96 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें लखनऊ व सीतापुर के आंकड़े दहाई में पहुंच गए। सोमवार को लोकभवन में हुई बैठक में सीएम योगी के सामने यह बात आई। इस सम्बंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'जनपद सुलतानपुर और सीतापुर में नए केस की संख्या अन्य जिलों के सापेक्ष अधिक है। दोनों जिलों में आज ही विशेष टीमें भेज कर गहन पड़ताल कराई जाए। संक्रमित पाए गए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग कराई जाए। इनके उपचार की समुचित व्यवस्था हो।'
42 जिलों में नहीं मिला एक भी केस
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 'प्रदेश में एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। विगत दिवस 42 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 31 जनपदों में इकाई अंक में मरीज मिले हैं।'
उन्होंने कहा कि 'केवल जनपद सीतापुर और लखनऊ में ही दहाई अंक में कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब तक 6.08 करोड़ से अधिक टेस्ट संपन्न हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग जारी रखी जाए।'