TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: लोहिया संस्थान में अब नहीं बनेगा एक रुपये का पर्चा, अखिलेश यादव ने कहा- व्यवस्था बंद न करें

राजधानी के गोमती नगर स्थित लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में अब एक रुपये का पर्चा नहीं बनेगा।

Shashwat Mishra
Published on: 3 Aug 2021 6:01 PM IST
Akhilesh Yadav
X

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Lucknow News: राजधानी के गोमती नगर स्थित लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में अब एक रुपये का पर्चा नहीं बनेगा। लोहिया अस्पताल का डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में विलय होने के बाद दो साल तक एक रुपये के पर्चे की सुविधा, निःशुल्क जांच व दवाएं मिलनी थी। यह अवधि इसी माह समाप्त हो जाएगी। बता दें कि 27 अगस्त, 2019 को विलय सम्बंधित शासनादेश जारी हुआ था। इसके अनुसार अगले दो साल तक अस्पताल में मिलने वाली सुविधा को चालू रखना था। जिसका समय अब पूरा होने वाला है।

'1 रुपये के पर्चे पर इलाज-दवाई की व्यवस्था बंद न करे'

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लोहिया संस्थान में पर्चे के दामों की बढ़ोतरी का विरोध किया। उन्होंने कहा कि 'सपा की माँग है कि भाजपा सरकार लोहिया संस्थान में 1 रुपये के पर्चे पर इलाज-दवाई की व्यवस्था बंद न करे, बल्कि जनहित में जारी रखे। कोरोनाकाल में तो ये और भी ज़रूरी है कि ग़रीब को मुफ़्त या सबसे सस्ता इलाज व दवाई मिले।' उन्होंने कहा कि 'इलाज-दवाई की बुनियादी ज़रूरत के लिए सरकार का पीछे हटना निंदनीय है।'

इस मुद्दे पर लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने कहा कि 'शासनादेश के अनुसार दो साल तक लोहिया अस्पताल में पहले की तरह सुविधाओं का लाभ मिलना है। यह अवधि इसी माह पूरी हो रही है। इसके बाद इन सुविधाओं पर विचार किया जाएगा।'

आपको बता दें कि साल 1991 में स्थापित लोहिया संयुक्त अस्पताल में वर्ष 1998 में ओपीड़ी और 2000 में इंडोर सुविधा शुरू की गई थी। जिसके बाद अस्पताल के बगल में ही साल 2006 में लोहिया संस्थान की स्थापना की गई थी। जहां वर्ष 2009 में पीजीआई की मदद से 20 बेड़ का अस्पताल शुरू किया गया था। इसके बाद 2017-18 में यहां एमबीबीएस कोर्स की शुरुआत हुई थी। इसके बाद ही अस्पताल और संस्थान के विलय की रूपरेखा बनाई गई थी।



\
Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story