×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: लोहिया संस्थान के एसी प्लांट में लगी भीषण आग, मौके पर कई दमकल की गाड़ियां

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोहिया संस्थान के एसी प्लांट में भीषण आग लग गई है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 18 July 2021 4:35 PM IST (Updated on: 18 July 2021 5:57 PM IST)
Dr. Ram Manohar Lohia Combined Hospital
X

आग को बुझाने की कोशिश करते कर्मचारी (फोटो: सोशल मीडिया)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोहिया संस्थान के एसी प्लांट में भीषण आग लग गई है। आग लगने की वजह से अस्पताल की बिजली काट दी गई। राम मनोहर लोहिया संस्थान में तैनात फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अब आग पर काबू पा लिया है। अच्छी बात यह रही है कि इस आग की घटना में संस्थान का न तो किसी मरीज को नुकसान हुआ है और न ही संस्थान की कोई महत्वपूर्ण नुकसान पहुचा है।


बताया यह गया है कि लोहिया संस्थान के एसी बेसमेंट में आग लग गयी थी। यह शॉट सर्किट से लगी थी। आग लगने से बेसमेंट में चारों ओर धुंआ ही धुंआ छा गया था। जिसके कारण से संस्थान में तैनात फायर ब्रिगेड के कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

हालांकि समय रहते संस्थान की फायर ब्रिगेड टीम ने कंट्रोल कर लिया। इस आग की घटना के दौरान किसी भी मरीज को बाहर नही निकाला गया। कुल मिलाकर फायर टीम की सतर्कता के चलते लोहिया संस्थान में एक बडी घटना टल गयी है।अब सब कुछ सामान्य है।








\
Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story