×

Lucknow News: आईसीएसई और आईएससी की परीक्षा में लखनऊ सीएमएस ने मारी बाजी

शनिवार को आईसीएसई और आईएससी के परीक्षा परिणामों को घोषित कर दिया गया।

Krantiveer
Published on: 24 July 2021 7:57 PM IST
cms
X

सीएमएस के मेधावी छात्रों की तस्वीर

Lucknow News: शनिवार को आईसीएसई और आईएससी के परीक्षा परिणामों को घोषित कर दिया गया। लखनऊ एक बार फिर सीएमएस के बच्चों ने बाजी मार ली है। आईएससी के बोर्ड परिणाम में सीएमएस के 40 छात्रों ने 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर इतिहास रच दिया है। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 40 मेधावी छात्रों ने आईएससी (कक्षा-12) के बोर्ड परिणाम में 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है, जिसकी मिसाल मिलना मुश्किल है।

सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष के आईएससी (कक्षा-12) के बोर्ड परिणाम में सीएमएस के 121 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक आये हैं, जबकि 831 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक और 1974 छात्रों के 72.12 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। आईएससी (कक्षा-12) के बोर्ड परिणाम में सीएमएस से कुल 2737 छात्रों ने हिस्सा लिया था।

इसी प्रकार आईसीएसई (कक्षा-10) के बोर्ड परिणाम में सीएमएस के पांच छात्रों ने 99 प्रतिशत से लेकर 99.40 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर परचम लहराया है। आईएससी (कक्षा-12) बोर्ड परिणाम में 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले 40 मेधावी छात्रों में अपुल रंजन, कुशाग्र शंकर सक्सेना, पार्थ द्विवेदी, रिशिका शुक्ला, शुभि कपूर, श्याम अग्रवाल, साद फुरकान, यासफीन सरहन, प्रभव खेड़ा, आदित्य चतुर्वेदी, अनिकेत कनौजिया, अनिन्दम चतुर्वेदी, भूमि मौर्या, दिव्यांशी वर्मा, कृष्णांशु पाण्डेय, मनीषा सिंह, प्रियंक यादव, संविका बंसल, सात्विक टेकरीवाल, सौभाग्य तिवारी, शगुन त्रिवेदी, वंशिका मित्तल, विशाल चौधरी, अनुकृति दत्ता, अस्मिता स्वप्निल, अथर्व शर्मा, प्रकृति टंडन, राधिका गुप्ता, रिशिका तिवारी, संकल्प द्विवेदी, संस्कृति गौतम, शिंजनी कक्कड़, स्तुति उपाध्याय, सुमेधा रस्तोगी, सैयद मोहम्मद मुस्तफा, यश राज गुप्ता, देवेश अग्रवाल, मोहम्मद ताहा खान, शिवम सक्सेना एवं सचिन श्रीवास्तव प्रमुख हैं।

इसी प्रकार, आईसीएसई (कक्षा-10) बोर्ड परिणाम में 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों में प्रियंका अरोड़ा (99.40 प्रतिशत), आदित्य सिंह (99.20 प्रतिशत), शुभांषी श्रीवास्तव (99.20 प्रतिशत), अभिज्ञान गोपाल भरतरिया (99 प्रतिशत) एवं अनन्या अग्रवाल (99 प्रतिशत) प्रमुख हैं। आईएससी (कक्षा-10) के बोर्ड परिणाम में सीएमएस से कुल 3416 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 2465 छात्रों 72.16 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं और 1078 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं।

कुल मिलाकर, सीएमएस से कुल 6153 छात्रों ने आईएससी और आईसीएसई बोर्ड मेें प्रतिभाग किया, जिसमें से 4439 छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित किये हैं। शेष छात्रों ने भी अत्यन्त उच्च अंक अर्जित कर सीएमएस का गौरव बढ़ाया है।


वहीं सेंट जोसेफ के बच्चों ने आईसीएसई कक्षा दस में आयुषी यादव 98.4 प्रतिशत के साथ तो मोहम्मद सैयम तुर्क ने 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आईएससी कक्षा बारह में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आईसीएसई में आकांक्षा यादव और अंशिका दोनों ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहींं आईएससी में अलमाहा कमाल ने 97.75 और जितेन्द्र नाथ शुक्ला ने 97.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। सेंट जोसेफ समूह में आईसीएसई में कुल चालीस विद्यार्थियों ने नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। आईएससी में उन्नीस विद्यार्थी नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक पाकर उत्तीर्ण हुये।


इस अवसर पर सेंट जोसेफ समूह की संस्थापक अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों तथा शिक्षक-क्षिक्षिकाओं को सफलता की हार्दिक शुभकामनायें देते हुये कहा कि जीवन में बहुत सी परेशानियां आती है। लेकिन जो चुनौतियों का सामना करता है लक्ष्य की प्राप्ति उसी को होती है।


सेंट जोसेफ समूह के प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी को सफलता की शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में भी छात्र-छात्राओं नें पूरी लगन, उत्साह और जीवंतता के साथ इस कठिन आपदा काल का सामना किया और सफलता हासिल की। इसमें उनके शिक्षक व शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा। बोर्ड के परीक्षा परिणामों से सभी संतुष्ट हैं।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story