TRENDING TAGS :
Lucknow News: बीकेटी पहुंचे डॉ रवि देव, संचारी रोग और कोरोना महामारी से बचाव के तरीके बताए
Lucknow News: लखनऊ में बक्शी के तालाब थाना नगर पंचायत इंटौजा में संचारी रोग और कोरोनी महामारी के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बक्शी के तालाब थाना नगर पंचायत इंटौजा में संचारी रोग और कोरोनी महामारी के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कोरोना बचाव महामारी और संचारी रोग से बचाव के कार्यशाला कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में लखनऊ के जाने माने न्यरोसर्जन और और किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पूर्व न्यूरो सर्जरी विभागध्यक्ष डॉ रवि देव मौजूद थे। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ रवि देव ने आमजनमानस और स्वास्थ्य कर्मियों को संचारी रोग और कोरोना महामारी से बचाव के तरीके समझाए।
राजधानी के बीकेटी थानांतर्गत नगर पंचायत इटौंजा में संचारी रोग व कोरोना महामारी बचाव के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ के जाने-माने न्यूरोसर्जन व किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) के पूर्व न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ रवि देव (Dr Ravi Dev) मौजूद थे। इस मौके पर डॉ. देव ने आमजनमानस व स्वास्थ्य कर्मियों को संचारी रोग और कोरोना महामारी से बचाव के तरीके सुझाए।
डॉ रवि देव ने बिमारियों से बचने के उपाय बताए
इस कार्यक्रम में राजधानी के मशहूर न्यूरोसर्जन डॉ रवि देव (Neurosurgeon Dr Ravi Dev) ने कहा कि 'संचारी रोग से मलेरिया, कोरोना, छोटी माता, चेचक, हैजा, डेंगू ज्वर, हेपेटाइटिस-ए, हेपेटाइटिस-बी और हेपेटाइटिस-सी जैसी बीमारियों का भय उत्पन्न हो जाता है। उन्होंने बताया कि 'इन बीमारियों से बचाव के लिए हमें अपने आस-पास व नगर को स्वच्छ बनाए रखना चाहिए।
कोरोना वायरस की तीसरी लहर से कैसे बचें?
इटौंजा पहुंचे डॉ रवि देव ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचाव के तरीकों के बारे में बात करते हुए कहा कि 'कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी है। इसने विश्वभर में लोगों को संकट में डाला है। इस बीमारी से बचने के तरीकों के बारे में अगर बात करें, तो इसका सीधा तरीका है मास्क लगाना व वैक्सिनेशन। उन्होंने कहा कि हम जितनी जल्दी वैक्सीन लगवा लेंगे, उतना ही ख़ुद को सुरक्षित महसूस करेंगे।