TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow: LDA वीसी का बड़ा फैसला, सील बिल्डिंग की हर हफ्ते होगी मॉनिटरिंग

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने एक और बड़ा फैसला किया है, एलडीए द्वारा सील की गई बिल्डिंगों की मॉनिटरिंग अब हर हफ्ते वीसी द्वारा तैनात किए गए कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा।

Rahul Singh Rajpoot
Written By Rahul Singh RajpootPublished By Ashiki
Published on: 3 Aug 2021 10:57 PM IST
Lucknow
X

LDA की बैठक  

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने एक और बड़ा फैसला किया है। एलडीए (LDA) द्वारा सील की गई बिल्डिंगों की मॉनिटरिंग अब हर हफ्ते वीसी द्वारा तैनात किए गए कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। इसके लिए वीसी (LDA VC) अक्षय त्रिपाठी ने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। जिसके तहत अवर अभियंता स्तर का अफसर अब हर हफ्ते अपने इलाके में सील की गई बिल्डिंगों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे। जिसे हर 15 दिन में वीसी द्वारा चेक किया जाएगा। इसके पहले एलडीए द्वारा सील बिल्डिंगों में निर्माण कार्य बंद नहीं होता था या सेटिंग करके उसका ताला खोल दिया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा।

एलडीए उपाध्यक्ष ने सील की गई बिल्डिंगों की निगरानी जोन के विहित प्राधिकारी तथा अधिशासी अभियंता को करने का निर्देश दिया है, वीसी अच्छे त्रिपाठी हर 15 दिन में बैठक कर इस कार्यवाही की समीक्षा करेंगे। उपाध्यक्ष के इस फैसले से प्राधिकरण द्वारा सील की गई बिल्डिंगों में चोरी-छिपे निर्माण/फिनिशिंग आदि का कार्य कराए जाने की कोई गुंजाइश नहीं होगी।


जारी हुए आदेश

बता दें उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने सोमवार को समस्त विहित प्राधिकारी तथा अधिशासी अभियन्ताओं के साथ की गई बैठक की थी। बैठक में इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। उन्होंने एलडीए अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक जोन में सील बिल्डिंगों व निर्माणकर्ताओं का ब्योरा तथा इनसे सम्बन्धित वाद संख्या की पूरी सूची तैयार की जाए।

हर 15 दिन में जारी करना होगा रिपोर्ट

वीसी ने अधिकारियों से कहा कि वे हर 15 दिन में अवैध निर्माणों के खिलाफ की गई कार्यवाही की रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत करें। बैठक में प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने शासन को भेजे जाने वाली प्रवर्तन से सम्बन्धित सूचनाओं को पोर्टल पर समय से अपडेट करने के संबंध में चर्चा की।



\
Ashiki

Ashiki

Next Story