×

Lucknow News: बचपन के प्यार में इतने साल जेल में रहा प्रेमी, अब कोर्ट में प्रेमिका से शादी

Lucknow News: लखनऊ में एक प्रेमी अपनी प्रमिका के बालिग होने तक जेल में रहा और जेल से छूटते ही सीधे प्रमिका के घर शादी करने का बात लेकर जा पहुंचा।

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 18 July 2021 8:20 AM IST
Lucknow News
X

शादी की प्रतीकात्मक फोटो- सोशल मीडिया 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक प्रेमी अपनी प्रमिका के बालिग होने तक जेल में रहा और जेल से छूटते ही सीधे प्रमिका के घर शादी करने का बात लेकर जा पहुंचा। मिली जानकारी के मुताबित जिसके बाद यह पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा है। पुलिस ने दोनों बालिग की शादी करवाने की तैयारी कर रही है।

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ का है । जहां ग्रामीण के माल थाना क्षेत्र में रहने वाले सुमित यादव जेल से छुटा तो सीधे अपनी प्रमिका के घर शादी का रिश्ता लेकर पहुंच गया। जिसके बाद यह पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा और बालिग होने के नाते पुलिस दोनों की शादी करवाने की तैयारी में है।

बचपन से करते थे दोनों प्यार

दरअसल युवक सुमित यादव लखनऊ ग्रामीण थाना माल थाना क्षेत्र का निवासी है। वहीं अपने पड़ोस में रहने वाली रितिका से वह बचपन से प्यार करता था और दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। मिली जानकारी के मुताबित इस शादी के लिए घर वाले नहीं मान रहे थे। इसके बीच सुमित और रितिका कक्षा आठवीं और नौवीं में पढ़ रहे थे और 19 अप्रैल को घर से भाग गए और आर्य समाज में जाकर शादी कर ली। आर्य समाज में आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि के बेस पर प्रमाण पत्र दे दिया गया।

परिवार को शादी की भनक लगी तो युवक की भिजवा दिया जेल

वहीं लड़की के परिवार को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने बर्थ सर्टिफिकेट पुलिस को दिखाकर प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सर्टिफिकेट के आधार पर नाबालिक देखते हुए जेल भेज दिया। 24 अप्रैल से सुमित यादव जेल में बंद था। जिसके बाद 15 जुलाई को जमानत मिलने के बाद घर पहुंचा। रात भर जागने के बाद सुबह सुमित सीधा अपनी प्रेमिका रितिका के घर जा पहुंचा। जिसके बाद वहां जमकर बवाल हुआ और जिसमें उसने कहा कि वह अपनी पत्नी को ले जाने के लिए आया है।

विवाद की प्रतीकात्मक फोटो-सोशल मीडिया


सोमवार को दोनों कोर्ट में करेंगे शादी

वहीं मामला गंभीर होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद प्रेमी सुमित ने पुलिस को बताया कि वो दोनों बालिग है। इसके बाद पुलिस दोनों प्रेमियों को थाने ले गई और आशा ज्योति केंद्र भेज दिया है। दोनों को सोमवार को कोर्ट ले जाएगा जहां पर दोनों की शादी का पंजीकरण करवाया जाएगा।

दोनों प्रेमी बालिग हैं

वहीं ज्योति केंद्र की प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि दोनों प्रेमी बालिग हैं। उनके पास आधार कार्ड और बर्थ सर्टिफिकेट भी है। दोनों अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं। दोनों को अभी यहां रखा गया है।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story