TRENDING TAGS :
Lucknow News : जनसंख्या बिल के विरोध में सोशलिस्ट पार्टी के समर्थकों ने किया प्रदर्शन
Lucknow News : जनसंख्या बिल के विरोध में सोशलिस्ट पार्टी के समर्थकों ने कैसरबाग स्थित शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया।
सोशलिस्ट पार्टी के समर्थकों ने किया प्रदर्शन (फोटो - न्यूजट्रैक)
Lucknow News : उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तावित जनसंख्या बिल के विरोध में सोशलिस्ट पार्टी के समर्थकों ने कैसरबाग स्थित शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया।
जनसंख्या बिल ने महिलाओं के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी कर दी (फोटो - न्यूजट्रैक)
प्रदर्शन के दौरान समर्थकों ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
महिलाओं को शिक्षित करें और उनको रोज़गार दें (फोटो - न्यूजट्रैक)
इस मौके पर प्रदर्शन का समर्थन कर रहे सोशल ऐक्टिविस्ट संदीप पांडेय ने कहा कि राजनैतिक ध्रुवीकरण के उद्देश्य से बनाया गया उत्तर प्रदेश जनसंख्या बिल हमें मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश जनसंख्या बिल राजनीति से प्रेरित है इसका उद्देश्य अगले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतों का ध्रुवीकरण है।
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की (फोटो - न्यूजट्रैक)
उन्होंने कहा सरकार को चाहिए कि महिलाओं को शिक्षित करें और उनको रोज़गार दें। अगर महिला पढ़ी लिखी होंगी तो वो अपना अच्छा बुरा सोच सकती है। यह बिल कन्या भ्रूण हत्या को प्रेरित करेगा। वैसे ही देश में बेटियों का अनुपात लड़कों से काफी कम है।
शहीद स्मारक पर किया महिलाओं ने प्रदर्शन (फोटो - न्यूजट्रैक)
उत्तर प्रदेश सरकार प्रति परिवार बच्चों की संख्या दो तक सीमित कर महिलाओं के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी कर रही है।