×

Lucknow News: तस्वीरों में देखें आतंकियों के खिलाफ एटीएस का अभियान

राजधानी के काकोरी में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस और एटीएस ने पकड़ने के लिए सर्च अभियान छेड़ दिया।

Ashutosh Tripathi
Published on: 11 July 2021 4:45 PM IST (Updated on: 11 July 2021 4:50 PM IST)
ATS, Search
X

सर्च आपरेशन के दौरान चौकस मुद्रा में एटीएस (फोटो-आशुतोष त्रिपाठी)

Lucknow News: राजधानी के काकोरी में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस और एटीएस ने पकड़ने के लिए सर्च अभियान छेड़ दिया।


आतंकियों के छिपे होने वाली जगह पर पोजिशन संभाले एटीएस के जवान।


जिस घर में आतंकी छिपे थे, उस घर के बाहर अलर्ट मुद्रा में एसटीएफ।


पूरे एरिए को दावनी में तब्दील कर दिया गया।


चप्पे चप्पे पर मुस्तैद दिखी एटीएस।


घर की छत से निगरानी करते एटीएस के जवान।


मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता।


घर के अंदर एंट्री करता बम निरोधक दस्ता।


आसपास के घरों को खाली करा दिया गया था।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story