×

Lucknow News: UP में 3 IPS अफसरों का तबादला, यहां देखें सभी का नाम

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की सरकार ने सोमवार को तीन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 12 July 2021 6:01 PM IST (Updated on: 19 July 2021 9:47 PM IST)
IPS Transferd in UP
X

आईपीएस (प्रतीकात्मक तस्वीर: सोशल मीडिया)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की सरकार ने सोमवार को तीन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। सरकार की तरफ से यह ट्रांसफर पंचायत चुनाव के बाद किया गया है। आईपीएस सतपाल को फतेहपुर से हटाकर प्रतापगढ़ का एसपी बनाया गया है। राजेश कुमार सिंह को नोएडा कमिश्नरेट से हटाकर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर नियुक्त किया गया है। चिकित्सा अवकाश पर गए आकाश तोमर को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है।

आपको बता दें कि फतेहपुर में तैनात सतपाल 2015 बैच के आईपीएस है और उनकी नवीन तैनाती प्रतापगढ़ में की गई है। उन्हें लंबी छुट्टी पर चल रहे आकाश तोमर की जगह तैनात किया गया है।

इसके अलावा राजेश कुमार सिंह को गौतम बुध नगर के पुलिस उपायुक्त पद से स्थानांतरित कर के फतेहपुर जिले में नवीन तैनाती दी गई है । वह सतपाल का स्थान लेंगे। राजेश कुमार सिंह 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
बता दें कि प्रतापगढ़ जिले में तैनात आकाश तोमर पिछले कई दिनों से चिकित्सा अवकाश पर हैं । इनकी जगह नई तैनाती देकर उनको पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।









Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story