×

Lucknow News: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वालों को देगी 6 करोड़

Lucknow News: योगी सरकार ने ऐलान किया है कि टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वालों को 6 करोड़ देगी।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Dharmendra Singh
Published on: 13 July 2021 9:54 PM IST
CM Yogi Adityanath
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए कहा है कि यदि टोक्यो ओलंपिक में यूपी के खिलाड़ी कोई पदक जीतकर लाते हैं तो राज्य सरकार उन्हें बड़े पुरस्कार से सम्मानित कर भारी भरकम रकमे देने का भी काम करेगी।

राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि ओलंपिक के दौरान कोई एथलीट स्वर्ण पदक जीतता है तो राज्य सरकार उसे 6 करोड़ रजत जीतने पर चार करोड़ तथा कांस्य पदक जीतने पर दो करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी।
सरकारी प्रवक्ता की तरफ से यह भी कहा गया है कि योगी सरकार ने अन्य खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडियों को तीन करोड़ तथा रजत और कांस्य पदक जीतने वाले को एक करोड़ की धनराशि देने का फैसला लिया है।
यहां बताना जरूरी है कि राज्य सरकार खूब खेलो खूब बढ़ो नीति के अनुसार खिलाडियों को बेहतर प्रशिक्षण देने का काम कर रही है। इसके लिए विशेष कोच भी तैयार किए गए हैं। यही नहीं छात्रावासों में भी बेहतरीन इंतजाम किए गए हें।
इस बार यूपी के दस खिलाडियों का टोक्यो ओलंपिक में चयन हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा मेरठ के पांच खिलाडी बुलंन्दशहर के तीन चंदौली और वाराणसी का एक एक खिलाडी शामिल हैं।




Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story