TRENDING TAGS :
Lucknow News: जनसंख्या कानून-धर्मांतरण सहित इन मुद्दों को लेकर संघ और सरकार के बीच हुआ मंथन
आगामी यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गई हैं।
Lucknow News: आगामी यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गई हैं। वहीं बीजेपी भी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का मंत्र तलाशने में लग गई है। इसी कड़ी में आज संघ के शीर्ष नेतृत्व के साथ बीजेपी की बैठक हुई। करीब साढ़े पांच घंटे चली इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश सरकार के कामकाज पर चर्चा के साथ आगामी चुनाव की रणनीति पर गहन मंथन भी किया गया।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी के साथ संघ की बैठक दो बजे से शुरू हुई थी। इस बैठक में संघ के शीर्ष नेतृृत्व से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कई पहलुओं को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों की मानें तो इस दौरान सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने को लेकर रणनीति तैयार की गई। प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था, जनसंख्या नियंत्रण कानून, धर्मांतरण जैसे मुद्दों के जरिए पार्टी नेता गांव गांव पहुंचकर जनता के बीच पार्टी की छवि को और मजबूत करेंगे। जानकारी मिल रही है, इस काम में संघ के कार्यकर्ता भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
पार्टी सूत्रों की मानें तो बीजेपी और संघ की इस बैठक में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की जीत का खाका किया गया है। बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि चुनाव के दौरान संघ और बीजेपी के बीच बेहतर तालमेल बना रहे। ज्ञात हो कि बीजेपी और संघ की यह बैठक दो दिनों से जारी है। बताया जा रहा है इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी का एक खाका तैयार किया जा रहा है, जिसके हिसाब से पार्टी आगे बढ़ेगी।
गौरतलब है कि चुनाव के ऐन वक्त संघ सक्रिय भूमिका में आ जाता है। इससे पहले वह जनता के बीच जमीनी हकीकत को परखता है और उसी के आधार पर चुनावी रणनीति तैयार की जाती है। बीजेपी और संघ के बीच इस बैठक को उसी नजरिए से देखा जा रहा है। अन्य पार्टियों के साथ बीजेपी को हर हाल में यूपी जीतना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसी के आधार पर केंद्र की राजनीति तय होगी। कोरोना काल के दौरान योगी की राणनीति की हर जगह चर्चा है। ऐसे में पार्टी के पास जनता के बीच जाकर अपनी उपलब्धियां भुनाने का भी बेहतरीन मौका है। कोरोना की टेस्टिंग और टीकाकरण के मामले में उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे टॉप पर है।