Lucknow News: यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित, छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो गए है। 56 लाख स्टूडेंट्स के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है।

Krantiveer
Report KrantiveerPublished By Deepak Raj
Published on: 31 July 2021 2:41 PM GMT
Student celebrating after declaration of result photo by newstrack
X
रिजल्ट निकलने के बाद खुशी का इजहार करते बच्चे ( फोटो-न्यूजट्रैक)

Lucknow News: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो गए है। 56 लाख स्टूडेंट्स के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया। पहली बार बिना एग्जाम के बोर्ड रिजल्ट जारी हुए हैं। यह बोर्ड का अब तक का सबसे बेस्ट रिजल्ट है। हाई स्कूल में 99.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिसमें 99.52 प्रतिशत छात्र और 99.53 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं। इसमें कुल 14015 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। इसमें 8080 छात्र और 5935 छात्राएं शामिल हैं।


बेहतर परिणाम आने के बाद खुशी का इजहार करते बच्चे ( फोटो-न्यूज ट्रैक)


वहीं, इसी तरह इंटरमीडिएट में 97.88 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं, जिसमें 97.47 फीसदी छात्र और 98.4 फीसदी छात्राएं शामिल हैं। लखनऊ में अवध कलिजियेट ने हाईस्कूल इंटरमीडिएट के परिक्षा परिणाम में बाजी मार ली है। इंटरमीडिएट के राहुल त्रिपाठी ने 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय में अव्वल रहे। स्कूल में कुल 100 स्टूडेंट ने परीक्षा दी। सभी 100 स्टूडेंट प्रथम श्रेणी में पास हुये हैं।


15 स्टूडेंट्स ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये

15 स्टूडेंट्स ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये। 45 विद्यार्थीयो ने 75% अंक प्राप्त किये। इसी तरह से हाई स्कूल में 94 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमे सभी 94 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के अमन वर्मा ने 90.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही दूसरे नंबर पर रजत गर्ल्स स्कूल छात्राएं रही हैं। इंटरमीडिएट में शगुन यादव ने 79.11 नंबर लाकर स्कूल में टॉप किया है तो हाई स्कूल में रोहित राजन ने 89 परसेंट नंबर लाकर स्कूल में टॉप किया है वहीं तीसरे पायदान पर क्रिएटिव कान्वेंट रहा है।


बच्चों को बधाई देती शिक्षक ( फोटो-न्यूज ट्रैक)


स्कूल से दसवीं कक्षा में 42 और 12वीं कक्षा में 37 छात्र छात्राओं का पंजीकरण कराया गया था। नतीजों में सभी को सफलता हासिल हुई है। स्कूल के प्रबंधक योगेंद्र सचान ने बताया कि हाई स्कूल में रूपेश कुमार ने 85.5 प्रतिशत अंक, आदित्य चौधरी ने 85% अंक, आर्यन द्विवेदी ने 83.33 प्रतिशत अंक, महिमा राजपूत ने 82.16 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इंटरमीडिएट में अंजलि ने 83.60% अंक हासिल किए हैं।

लखनऊ में एक बार फिर इन तीनों स्कूल में अवध कलिजियेट ने बाजी मारी

मोहम्मद चांद को 83.20% अंक, अक्षत मौर्य को 78.60% अंक मिले हैं। राजधानी लखनऊ में एक बार फिर इन तीनों स्कूल में अवध कलिजियेट ने बाजी मारी है प्रबंधक सर्वजीत सिंह और निदेशिका जतिंदर वालिया ने बच्चों के प्रदर्शन पर खुशी जताई है और कहा कि हर साल की तरह इस बार भी बच्चों ने स्कूल का नाम रोशन किया है। जिसको लेकर वो काफी खुश हैं।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story