TRENDING TAGS :
Lucknow News: प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में कई बिंदुओं पर लिए गए निर्णय
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ शाखा की बैठक रिसालदार पार्क स्थित शिक्षक भवन में हुई।
Lucknow News: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ शाखा और समस्त विराजखंड के अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष सुधांशु मोहन की अध्यक्षता में रिसालदार पार्क स्थित शिक्षक भवन में हुई। इस बैठक में शिक्षकों के इन बिंदुओं पर निम्न निर्णय लिए गए।
इसमें प्रान्तीय कार्यसमिति के 21 सूत्रीय मांग पत्र का पूर्ण समर्थन किया गया। सभी शिक्षकों को ट्विटर एकाउन्ट बनाकर संचालित करने एवं समय समय पर निर्देशानुसार,सक्रिय सहयोग प्रदान करने का निर्णय लिया गया। संगठन की सदस्यता 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक 150 रुपए प्रति सदस्य प्रति वर्ष रहेगी। प्रत्येक वर्ष के 5 जनवरी से 31 जनवरी, 5 से 30 अप्रैल, 5 से 31 जुलाई तथा 5 से 30 नवम्बर तक अभियान चलाकर सदस्यता दिलाई जायेगी।
प्रांतीय नेतृत्व के अनुसार बैठक में निर्णय लिया गया कि अगस्त में जिलाधिकारी का घेराव, सितंबर माह में कमिश्नरी का घेराव और अक्टूबर में महारैली होगी। इसके पश्चात भी यदि 21 सूत्रीय मांग पत्र पर सरकार ने निर्णय नहीं लिया तो हड़ताल पर जाने का निर्णय सम्पूर्ण कार्य समिति लेगी।
शिक्षक समस्याओं से सम्बंधित प्रकरण निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराये जायें और एक प्रति संगठन को भी प्राप्त करायी जाय। इस मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में मनोज चन्द्र द्विवेदी जिला मंत्री रायबरेली, प्रांतीय मंत्री वंदना सक्सेना, जिला मंत्री वीरेन्द्र सिंह आदि बैठक में मौजूद रहे।