TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow: LDA, आवास विकास की 19,700 संपत्तियों की नहीं हो पा रही रजिस्ट्री, कैंप में भी नहीं दिखी तेजी

आवास विकास परिषद और लखनऊ विकास प्राधिकरण में हजारों संपत्तियां ऐसी हैं जिसकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है।

Rahul Singh Rajpoot
Written By Rahul Singh RajpootPublished By Ashiki
Published on: 23 July 2021 10:44 PM IST
LDA, Housing Development
X

आवास विकास कालोनी (Photo-Social Media)

लखनऊ: आवास विकास परिषद और लखनऊ विकास प्राधिकरण में हजारों संपत्तियां ऐसी हैं जिसकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। इसमें कहीं आधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही है तो कहीं आवंटी अपनी कमी की वजह से रजिस्ट्री नहीं करा पा रहे हैं। एलडीए और आवास विकास की कुल 19700 संपत्तियां ऐसी हैं जिसकी अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है। इसमें सबसे ज्यादा 12551 प्रॉपर्टी आवास विकास की रजिस्ट्री के लिए फंसी है। बता दें शासन इन संपत्तियों की रजिस्ट्री के लिए बेहद गंभीर दिलाई दे रहा है। प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार कई बैठकें भी कर चुके हैं, लेकिन इसकी प्रगति संतोषजनक नहीं दिखाई दे रही है।

एलडीए की 7156 संपत्तियों की नहीं हुई रजिस्ट्री

जिन 19,700 संपत्तियों की रजिस्ट्री नहीं हुई है उसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण की कुल 7156 संपत्तियां है,जिसकी रजिस्ट्री होनी है। इनमें से बड़ी संख्या में फ्लैट भी हैं। रजिस्ट्री की तमाम फाइलें यहां के कई अधिकारियों के पास रुकी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक एक अधिकारी के पास करीब 200 से ज्यादा फाइलें रुकी हुई हैं।

कैंप में भी रजिस्ट्री में नहीं आई तेजी

बता दें एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर एलडीए ने रजिस्ट्री के लिए 10 दिन का कैंप लगाया था। इसके बावजूद रजिस्ट्री में बहुत तेजी नहीं दिखी है। जितने लोगों ने आवेदन दिया उतने की भी रजिस्ट्री नहीं हो पाई है। नौ दिनों में करीब 72 लोगों की संपत्तियों की रजिस्ट्री हुई है। अब एलडीए ने 10 दिन के लिए कैंप बढ़ा दिया है। एलडीए अधिकारियों को उम्मीद है कि बढ़ाए गए समय में आवंटी अपनी संपत्तियों का रजिस्ट्री कराने ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएंगे।

रजिस्ट्री के लिए आवेदन हुई रजिस्ट्री

तारीख आवेदन रजिस्ट्री

12 जुलाई 14 6

13 जुलाई 26 7

14 जुलाई 40 8

15 जुलाई 24 21

16 जुलाई 15 9

17 जुलाई 12 4

19 जुलाई 14 3

20 जुलाई 25 9

22 जुलाई 11 5



\
Ashiki

Ashiki

Next Story