×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow University: एलयू में प्रवेश के लिए रिकॉर्ड छात्रों ने किया आवेदन, कुलपति ने जताई खुशी

लखनऊ विश्विद्यालय में इस बार रिकॉर्ड एडमिशन पाने के लिए छात्रों ने आवेदन किया है। कोरोना महामारी के बावजूद लोगों ने रिकॉर्ड आवेदन किये हैं

Krantiveer
Report KrantiveerPublished By Ashiki
Published on: 8 Aug 2021 10:52 PM IST
lucknow university (Photo social media)
X

 लखनऊ विश्वविद्यालय ( फोटो-सोशल मीडिया)

लखनऊ: लखनऊ विश्विद्यालय में इस बार रिकॉर्ड एडमिशन पाने के लिए छात्रों ने आवेदन किया है। कोरोना महामारी के बावजूद लोगों ने रेकॉर्ड आवेदन किये हैं पिछले साल के मुकाबले इस साल छात्रों ज्यादा आवेदन किया है। इस साल यानी सत्र 20-21 में 63944 के मुक़ाबले सत्र 21-22 में 73084 अर्थात् कुल 14.3 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है। पिछले सत्र में स्नातक स्तर पर कुल 44252 आवेदन पत्र भरे गए थे और स्नातकोत्तर स्तर पर कुल 19367 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे।

2021-22 के अकादमिक सत्र में भी लखनऊ विश्वविद्यालय में रिकॉर्ड आवेदन पत्र प्राप्त किए गए हैं। पिछले सत्र के मुकाबले स्नातक स्तर पर 8.5 फ़ीसदी की वृद्धि दर के साथ 48022 आवेदन पत्र स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्राप्त हुए हैं और 26 फ़ीसदी की वृद्धि दर के साथ स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में 24397 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।

डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में भी 104% से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है। एकेडमिक सत्र 2020-2021 के 325 फॉर्म्स के मुकाबले 665 फॉर्म प्राप्त हुए। बता दें कि डिप्लोमा पाठ्यक्रम में आवेदन अभी भी चल रहा है। विश्वविद्यालय की लोकप्रियता और इसके विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ने के लिए इच्छुक छात्रों की संख्या की बढ़ती संख्या का श्रेय माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने विश्वविद्यालय के नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप नवीनीकृत पाठ्यक्रमों को दिया है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने NEP2020 की घोषणा के तुरंत बाद अपने पाठ्यक्रमों को नई शिक्षा नीति के हिसाब से नवीनीकृत किया और NEP 2020 के सभी आयामों का ध्यान रखते हुए मल्टीपल एंट्री एग्जिट प्वाइंट्स, एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, और इंटर डिसीप्लिनरी एजुकेशन को भी पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया था, जिसके फलस्वरूप आज प्रदेशभर से छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने आना चाहता है।

विश्वविद्यालय पिछले डेढ़ वर्ष में शिक्षा और शोध के साथ-साथ छात्र कल्याण, महिला छात्र सुरक्षा, समाज के प्रति विश्वविद्यालय के दायित्व के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है जिसकी वजह से संस्थान पर छात्रों और उनके अभिभावकों का विश्वास भी बढ़ा है। प्रो राय ने कहा कि विश्वविद्यालय नए सत्र में सभी छात्रों के स्वागत के लिए तैयार है और उन्हें उम्मीद है कि विश्वविद्यालय परिवार के आने वाले नए सदस्य संस्थान की गरिमा, प्रतिभा और लोकप्रियता में अपना योगदान भी देंगे।



\
Ashiki

Ashiki

Next Story