×

Lucknow Viral Video News : महानगर की पेपर मिल चौकी के दरोगा व सिपाही की चप्पलों से हुई पिटाई, वीडियो वायरल

Lucknow Viral Video News : राजधानी के थाना महानगर इलाके की पेपर मिल चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Sandeep Mishra
Report Sandeep MishraPublished By Shraddha
Published on: 15 July 2021 11:13 AM IST (Updated on: 15 July 2021 11:51 AM IST)
पेपर मिल चौकी के दरोगा व सिपाही की चप्पलों से हुई पिटाई
X

 पेपर मिल चौकी के दरोगा व सिपाही की चप्पलों से हुई पिटाई

Lucknow Viral Video News : राजधानी के थाना महानगर इलाके की पेपर मिल (Paper Mills) चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो (viral video) में महिलाओं समेत कुछ गुस्साए लोग एक दरोगा व एक सिपाही की चप्पलों से पिटाई कर रहे हैं।

इस मामले की जब जानकारी की गई तो बताया गया कि थाना महानगर की पेपर मिल चौकी के दरोगा व सिपाही ने इलाके के एक युवक को चोरी के आरोप में पूछताछ करने के लिए चौकी में बुलाया था। पूछताछ के बाद दरोगा व पुलिस कर्मी ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। पुलिस की पिटाई से युवक की हालत गम्भीर है। यह जानकारी होने पर युवक के परिजनों व इलाके के लोगों ने चौकी में हंगामा किया और दरोगा व पुलिस कर्मी की चप्पलों से पिटाई कर दी है।


इस सूचना के मिलने के बाद मौके पर डीसीपी नार्थ, एसीपी महानगर मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया। अब पुलिस इस मामले में चौकी पर उपद्रव करने वाले व दरोगा व सिपाही के साथ मारपीट करने वालो के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

Shraddha

Shraddha

Next Story