×

Lucknow Weather: लखनऊ में हुई झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना

Lucknow Weather: काफी इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को बारिश हुई।

Ashutosh Tripathi
Published on: 19 July 2021 8:26 PM IST
Rain in Lucknow
X

लखनऊ में बारिश (फोटो: न्यूजट्रैक)

Lucknow Weather: 'शहर-ए-अदब-ओ तहज़ीब' यानि लखनऊ में सोमवार का दिन बेहद सुहावना और हसीन हो गया। जब काले बादल व बारिश ने राजधानी की हवाओं में दस्तक दी।

पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोग चिलचिलाती धूप व गर्मी से बेहद परेशान थे। लोगों को बारिश का इंताजर था।

लेकिन सोमवार को हुई बारिश ने लोगों के दिलों को राहत पहुंचाई। लखनऊवासी पिछले दो-तीन हफ्तों से 40 डिग्री के ऊपर के तापमान को झेल रहे थे, लेकिन आज हुई बारिश ने राजधानीवासियों को तरोताजा कर दिया।

'कुछ ज़िस्म को, कुछ लबों को छूती है।

ये पेशानी से होते हुए रूह को चूमती है।
मानसून की बारिश होती ही है कुछ ऐसी
जो एक बार होती है, सदियों तक याद दिलाती है।
तेज धूप व गर्मी की वजह से लखनऊ के लोग बिना कारण अपने घर से निकलने को तैयार नहीं थे।
एक तरफ लोगों को कोरोना महामारी का भय है, तो दूसरी ओर शहर की धूप। इससे राजधानीवासी बेहद त्रस्त थे। लेकिन सोमवार को हुई बारिश ने उनके मन को सुकून पहुंचा दिया।
सभी फोटो: न्यूजट्रैक, आशुतोष त्रिपाठी




Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story