TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

5G in 2022: भारत को 2022 में मिलेगा 5 जी, लखनऊ में भी हुआ है ट्रायल

5 जी लोगों को अल्ट्रा एचडी और थ्रीडी वीडियो डाउनलोड और अपलोड करना आसान बना देगा।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani LalPublished By Vidushi Mishra
Published on: 28 Dec 2021 12:32 PM IST
5G
X

5G (फोटो- सोशल मीडिया)

5G in 2022: भारत में 5 जी टेक्नोलॉजी(5G TECHNOLOGY IN INDIA) पर काम तेजी से चल रहा है और 2022 में इसका रोलआउट होगा। दूरसंचार विभाग (Telecom Deptt) के अनुसार, अगले साल सबसे पहले 5जी गुरुग्राम, बेंगलुरू, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे जैसे बड़े शहरों को मिलेगा।

ट्राई(TRAI) ने भी कहा है कि भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया ने गुरुग्राम, बेंगलुरू, कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़, दिल्ली, जामनगर, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे और गांधी नगर में 5 जी के ट्रायल किए हैं। 5 जी लॉन्च होने पर सबसे पहले इन शहरों को फायदा मिलेगा और बाद में इन्हें दूसरे शहरों तक पहुंचाया जाएगा।

5 जी टेक्नोलॉजी(5G TECHNOLOGY) के साथ यूजर्स को बेहतर हाई-स्पीड इंटरनेट अनुभव मिलने की उम्मीद की जा रही है। सरकार की योजना अगले साल मार्च-अप्रैल में 5 जी स्पेक्ट्रम की नीलामी करने की है, जिसके बाद आधिकारिक रोलआउट पर काम शुरू होगा। इस साल सितंबर में दूरसंचार विभाग ने ट्राई से स्पेक्ट्रम नीलामी को लेकर सुझाव मांगे थे।


आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर, आईआईएससी बंगलुरु जैसी सहित आठ कार्यान्वयन एजेंसियां 5 जी को लेकर 36 महीनों से काम कर रही हैं।

बताया गया है कि 224 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के 31 दिसंबर 2021 तक पूरा होने की संभावना है। देश में 5 जी, आगामी 6 जी, और क्वांटम कम्युनिकेशंस आदि के साथ-साथ अगली पीढ़ी की संचार प्रौद्योगिकियों को लेकर भी कई तरह की पहल चलाई जा रही हैं।

फैक्ट फ़ाइल

- 5 जी लोगों को अल्ट्रा एचडी और थ्रीडी वीडियो डाउनलोड और अपलोड करना आसान बना देगा। यह हमारी रोजमर्रा की दुनिया में उपयोग होने वाले हजारों इंटरनेट से जुड़े डिवाइसेस के लिए भी जगह बनायेगा।

- 5 जी नेटवर्क अगली पीढ़ी की मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी (mobile internet connectivity) हैं, जो तेजी से और गति से स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसेस पर पहले से कहीं अधिक विश्वसनीय कनेक्शन प्रोवाइड करेगी।

-5 जी में लगभग 1 जीबी प्रति सेकेंड की औसत डाउनलोड स्‍पीड होने की उम्मीद है। यानी अभी जो काम मिनटों में होता है वह सेकेंडों में हो जाएगा।

- 5 जी नेटवर्क इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्नोलॉजी में भारी वृद्धि में मदद करेगा। इससे बड़ी मात्रा में डेटा ट्रांसफर करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा बनेगा जिससे अधिक कनेक्‍टेड दुनिया तैयार होगी।

5G in 2022, Kolkata, Mumbai, Delhi , Ahmedabad , Hyderabad, Pune, 5g network, 5G technology, 5g technology in india, 5g mobile, Lucknow, Trial in Lucknow , 5g Trial in Lucknow, Telecom Regulatory Authority of India, trai, Telecom Deptt, IIT Bombay, IIT Delhi, IIT Hyderabad, IIT Madras, IIT Kanpur, IISc Bangalore, mobile internet connectivity



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story