×

Lucknow News: 69000 आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी, आज तीसरे दिन शिक्षा मंत्री के आवास का किया घेराव

लखनऊ के इको गार्डन में 196 दिन से आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका आरोप है की इन्हें आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिला है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 29 Dec 2021 1:56 PM IST (Updated on: 29 Dec 2021 5:53 PM IST)
Lucknow News: 69000 आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी, आज तीसरे दिन शिक्षा मंत्री के आवास का किया घेराव
X

अभ्यर्थियों का आंदोलन (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक) 

Lucknow: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teacher Recruitment) के आरक्षण पीड़ित ओबीसी, एससी वर्ग के अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। ये अभ्यर्थी पिछले तीन दिन से बेसिक शिक्षा मंत्री (education minister) के सरकारी आवास का घेराव कर रहे हैं। यहां पहले से मौजूद सुरक्षाकर्मी उन्हें हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज देते हैं, लेकिन फिर ये अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा मंत्री, विधानसभा और बीजेपी कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने पहुंच जाते हैं।

बता दें लखनऊ के इको गार्डन में 196 दिन से आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका आरोप है की इन्हें आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिला है।

इनका कहना है 69000 हजार भर्ती (69000 Sahayak Shikshak Bharti) में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत की जगह मात्र 3.86 फीसदी आरक्षण मिला जबकि एससी वर्ग को भर्ती में 21की जगह मात्र 16.6 प्रतिशत आरक्षण मिला है।


इन अभ्यर्थियों का कहना है कि 69000 में 19000 सीटों पर आरक्षण घोटाला हुआ है और सरकार उन्हें वापस दे इन्हीं मांग को लेकर यह अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के मुताबिक इन्हें 18598 सीट में से मात्र 2637 सीट ही मिली है। अभ्यर्थी का कहना है की अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं।

आरक्षण घोटाले में सिर्फ 6000 सीटों पर घोटाला

बता दें 6 दिन पहले अभ्यर्थियों से मुलाक़ात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ओबीसी का 27 प्रतिशत तथा एससी वर्ग का 21 प्रतिशत आरक्षण भर्ती में पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया था। जबकि बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) के अधिकारी 19000 से अधिक आरक्षण घोटाले में सिर्फ 6000 सीटों पर घोटाला मान रहे हैं। 29 अप्रैल 2021 को जारी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट ने भी माना है भर्ती में घोटाला हुआ है।


विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है की संवैधानिक संस्था राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (rashtriy pichhada varg aayog) की रिपोर्ट को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी लागू नहीं कर रहे हैं। इन अभ्यर्थियों ने सरकार और अधिकारियों से कह दिया है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता वह अपना आंदोलन खत्म करके वापस नहीं जाएंगे। उनकी मांग है कि सीएम योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात कराई जाए और वह अपनी मांग उनके सामने रखेंगे।

वहीं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 19000 से अधिक आरक्षण घोटाले की सीट में से मात्र 6000 सीट दिए जाने के प्रस्ताव को आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों ने ठुकरा दिया है। जबकि सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद अब इस भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

सरकार द्वारा 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण विसंगतियां दूर कर ओबीसी और एससी के करीब 6000 अभ्यर्थियों की सूची अब 30 दिसंबर को जारी की जाएगी सरकार की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत 28 दिसंबर को अभ्यर्थियों की चयन सूची तैयार की जानी थी लेकिन मंगलवार तक चयन सूची तैयार नहीं हो सकी है। सरकार भले ही ने 6000 सीटों पर भर्ती का ऑफर दे रही है लेकिन इनकी मांग है कि जो 19000 14 पदों पर घोटाला हुआ है वह पूरी की जाए इसी मांग को लेकर वह लगातार आंदोलन कर रहे हैं।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story