×

AAP का योगी सरकार पर हमला: संजय सिंह ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था और रोजगार पर सरकार को बताया नाकाम

संजय सिंह ने कहा कि 'रोजगार के मामले में योगी ने ज‍िन साढ़े चार लाख नौकर‍ियों का दावा क‍िया, उसमें 137000 नौकर‍ियां सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर देनी पड़ीं। पुल‍िस भर्ती के 143445 पदों के सापेक्ष लगभग 25 हजार अभ्‍यर्थी ट्रेन‍िंग पूरी करके अभी भी न‍ियुक्ति पत्र के ल‍िए भटक रहे हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ashiki
Published on: 19 Sep 2021 4:46 PM GMT
AAP का योगी सरकार पर हमला: संजय सिंह ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था और रोजगार पर सरकार को बताया नाकाम
X

लखनऊ: रविवार को राजधानी में गोमती नगर स्थित आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश कार्यालय में आप यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP Rajyasabha MP Sanjay Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह भी मौजूद थे। आप ने मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा साढ़े चार साल की उपलब्धियों को लतीफे की किताब बताया। संजय सिंह ने कहा क‍ि योगी के साढ़े चार साल के विकास के दावे लतीफे की किताब है। दरअसल, योगी ने अपने कार्यकाल में स‍िर्फ प्रदेश का बंटाधार क‍िया।

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रेस कांफ्रेंस की मुख्य बातें:-

• योगी सरकार के साढ़े चार साल के काम झूठ का पुलिंदा।

• योगी के साढ़े चार साल के विकास के दावे लतीफे की किताब, प्रदेश का किया बंटाधार।

• कोरोना समय में बेड, ऑक्सीजन नहीं मिला।

• गंगा जी के घाटों पर लाशें मिलीं।

• ट्रेनिंग कराकर पुलिस को नियुक्ति नहीं दी।

• नियुक्ति में आरक्षण व्यवस्था का पालन नहीं।

• दलितों पर होने वाले अपराध में यूपी का तीसरा नंबर।

• दारोगा, पुलिस वाली महिलाएं सुरक्षित नहीं।

• हाथरस में क्या हुआ सबने देखा।

• स्कूलों में बच्चों को नमक-रोटी खाते सबने देखा।

• हजारों दंगे उत्तर प्रदेश में हो चुके हैं।

• महिला उत्पीड़न मामले में 46% का इजाफा।

• आज तक गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ा है।

• मुख्यमंत्री बताएं कि कहां पर इन्वेस्टमेंट हुआ।

• योगी सरकार के साढ़े चार साल के कामों की फेहरिस्त झूठ का पुलिंदा।


'श‍िक्षा के मामले में यूपी 20वें नंबर पर'

आप यूपी प्रभारी संजय स‍िंह ने कहा कि 'योगी ने कहा क‍ि 44 सेवाओं में यूपी नंबर वन पर है, जबक‍ि हकीकत कुछ और है। श‍िक्षा के मामले में यूपी 20वें नंबर पर है। हमने देखी हैं वो तस्‍वीरें ज‍िसमें बच्‍चे म‍िड-डे-मील में नमक रोटी खाते द‍िखते हैं।'

'स्वास्थ्य के मामले में नीचे से पांचवा नंबर'

संजय सिंह ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में नीचे से यूपी का नंबर पांचवां है, इसके बाद भी योगी आयुष्‍मान आद‍ि का हवाला देकर अपनी उपलब्‍ध‍ियां ग‍िना रहे थे। उन्होंने कहा कि 'स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था का सच कोरोना के दौरान पूरी दुन‍िया ने देखा। क‍िस तरह ऑक्‍सीमीटर और थर्मोमीटर के नाम पर पहली लहर के दौरान घोटाला हुआ, तो दूसरी लहर में ऑक्‍सीजन और वेंट‍िलेटर भ्रष्‍टाचार का साधन बना। बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था का योगी का दावा गंगा में बहती लाशों के रूप में दुनिया के आगे यूपी को शर्मसार कर गया।'


रोजगार: अधीनस्‍थ चयन आयोग की 12 भर्तियां न‍िकलीं, नियुक्ति पत्र नहीं मिला

संजय सिंह ने कहा कि 'रोजगार के मामले में योगी ने ज‍िन साढ़े चार लाख नौकर‍ियों का दावा क‍िया, उसमें 137000 नौकर‍ियां सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर देनी पड़ीं। पुल‍िस भर्ती के 143445 पदों के सापेक्ष लगभग 25 हजार अभ्‍यर्थी ट्रेन‍िंग पूरी करके अभी भी न‍ियुक्ति पत्र के ल‍िए भटक रहे हैं। अधीनस्‍थ चयन आयोग की 12 भर्तियां न‍िकलीं, लेक‍िन एक में भी अभी सफल अभ्‍यर्थी न‍ियुक्‍त‍ि पत्र नहीं पा सके। योगी लेखपाल भर्ती न‍िकाले ब‍िना एक युवा को लेखपाल बनाकर ट्वीट कर देते हैं और जब वह युवा सामने आकर कहता है क‍ि अभी लेखपाल की कोई भर्ती न‍िकली ही नहीं है, तो उन्‍हें अपना ट्वीट ड‍िलीट करना पड़ता है।'

'अपराधों में यूपी-एमपी अव्वल'

आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी के दंगा मुक्‍त उत्‍तर प्रदेश और मह‍िलाओं के दावे पर एनसीआरबी के आंकड़े पेश करके सरकार के दावे पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया क‍ि '2016 में 5808, 2017 में 8018, 2018 में 8990 और 2019 में 8908 दंगे प्रदेश में हुए। दल‍ित और आद‍िवास‍ियों के व‍िरुद्ध होने वाले अपराधों में यूपी-एमपी अव्वल है। मह‍िला उत्‍पीड़न के मामले में देश में 46 प्रत‍िशत इजाफा हुआ है, ज‍िसमें आधा ह‍िस्‍सा यूपी का है।'

'गन्‍ना का दाम एक रुपया नहीं बढ़ा'

वहीं, क‍िसानों को खुशहाल करने के दावे पर संजय सिंह बोले कि 'साढ़े चार साल में गन्‍ना का दाम एक रुपया नहीं बढ़ा। आय दोगुना करने की बात करने के नाम पर क‍िसान न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य तक पाने के ल‍िए तरस रहे हैं। मंड‍ियों में क‍िसानों की फसल नहीं ब‍िक पा रही है। कई क‍िसान इसके कारण जान तक दे चुक् हैं।

'आख‍िर कहां इन्‍वेस्‍टमेंट हुआ'

इन्‍वेस्‍टर्स समिट के जर‍िये प्रदेश में तीन लाख करोड़ का इन्‍वेस्‍टमेंट होने के योगी आदित्यनाथ के दावे पर संजय सिंह ने पूछा कि ''आख‍िर कहां इन्‍वेस्‍टमेंट हुआ, क‍िस व‍िभाग और क‍िस क्षेत्र में हुआ, क‍ितने रोजगार सृज‍ित हुए जरा बताइए।''

'झूठे आंकड़े'

संजय स‍िंह ने कहा क‍ि खुद योगी सरकार के श्रम मंत्री व‍िधानसभा में बता चुके हैं क‍ि इस सरकार में नौ फीसद बेरोजगारी बढ़ी है। संजय स‍िंह ने कहा क‍ि 'सरकार में आने से पहले योगी ने पांच साल में 70 लाख नौकर‍ियां देने का वादा क‍िया था। वह तो दूर की बात है, जो नौकर‍ियां थीं, वो भी चली गईं। जो साढ़े चार लाख नौकर‍ियां देने की बात वह कह रहे हैं, वो भी केवल झूठे आंकड़े हैं।'

'मेरे ऊपर 16 मुकदमें ल‍िखा द‍िए गए'

कानून व्‍यवस्‍था का ज‍िक्र करते हुए संजय स‍िंह ने कहा कि 'योगी आदित्यनाथ आपके राज्‍य में फर्जी मुकदमें ल‍िखे जाते हैं। खुद मेरे ऊपर 16 मुकदमें ल‍िखा द‍िए गए। राष्‍ट्रदोह तक दर्ज करा द‍िया गया। मुजफ्फरनगर में आपकी पुल‍िस ने ल‍िख कर द‍िया क‍ि मेरे ख‍िलाफ कोई साक्ष्‍य नहीं है।'

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सरकार की उपलब्धियों को बताया घोटाला:-

• कोरोना की महामारी में अपने कार्यों को उपलब्धि बताने पर संजय स‍िंह ने ऑक्‍सीमीटर, थर्मोमीटर, वेंटिलेटर घोटाले ग‍िनाए और उस वक्‍त की त्रासद तस्‍वीर याद द‍िलाई।

• जलजीवन म‍िशन को उपलब्‍ध‍ि बताने पर कहा क‍ि इसमें योगी सरकार ने एनआरएचएम से भी बड़ा घोटाला करने का काम क‍िया।

• स्‍वच्‍छ भारत म‍िशन के नाम पर बने शौचालय ग‍िनाने पर संजय स‍िंह ने इनकी दशा का उल्‍लेख क‍िया। उन्होंने कहा क‍ि आपके द‍िए शौचालय में दर्जी की दुकानें चल रही हैं।

• संजय स‍िंह ने ब‍िजली के मुद्दे पर सरकार के दावों पर उसे आईना द‍िखाया। आप की ओर से 300 यून‍िट फ्री ब‍िजली देने की घोषणा पर उनके मंत्री द्वारा प्रदेश की जनता को मुफ्तखोर बताने का ज‍िक्र करते हुए कहा क‍ि जनता इस अपमान का बदला आने वाले व‍िधानसभा चुनाव में अपने वोट से लेगी।

इस मौके पर प्रदेश के मुख्‍य प्रवक्‍ता वैभव माहेश्‍वरी ने कहा क‍ि झूठ और इश्‍तेहार के भरोसे चल रही योगी सरकार की व‍िदाई तय है। यह सरकार जब हटेगी, तो घर-घर द‍िवाली मनेगी।

Ashiki

Ashiki

Next Story