TRENDING TAGS :
Adani Group: और ईरान से आने वाले सामनों का लगा बैन, 15 नवंबर से लागू होगा नया फैसला
अडानी अधिकृत मुंद्रा पोर्ट पर बीते दिनों ड्रग्स की खेप पकड़े जाने के मामले में एक्शन शुरू
Adani Group: अडानी अधिकृत मुंद्रा पोर्ट, गुजरात पर बीते सितंबर माह में करीब 21 हज़ार करोड़ की ड्रग्स के पकड़े जाने के बाद अडानी के सभी पोर्ट्स पर पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और ईरान से आने वाले सामानों को लेकर रोक लगा दी गई है, 15 नवंबर से यह नया नियम लागू किया जाएगा। अडानी पोर्ट ने आधिकारिक बयान में कहा कि वह अब इन देशों से आने वाले कार्गो को नहीं संभालेगा।
आपको बता दें कि देश के कुल कार्गो जहाज़ द्वारा व्यापार का 25 प्रतिशत हिस्सा अडानी के नाम है।
अडानी ग्रुप ने अपने बयान में कहा है कि उनका यह नया नियम मुंद्रा पोर्ट सहित देश के अन्य पोर्ट , जो अडानी ग्रुप द्वारा संचालित हैं , पर लागू होगा। अडानी ग्रुप ने साफ कर दिया है कि यह नियम 15 नवंबर से लागू होगा। साथ ही अडानी ग्रुप ने साफ कर दिया कि किसी तीसरे पक्ष या ग्रुप द्वारा भी पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और ईरान से आने वाला कार्गो को हैंडल नहीं किया जाएगा।
देश के कौन-कौन से पोर्ट संचालित करता है अडानी समूह -
वर्तमान में अडानी समूह देश में कुल 13 पोर्ट संचालित करता है जिनके नाम निम्नलिखित हैं
1. मुंद्रा पोर्ट, गुजरात (Mundra Port, Gujarat)
2. टुना टर्मिनल, गुजरात (Tuna Terminal, Gujarat)
3. दाहेज़ पोर्ट, गुजरात (Dahej Port, Gujarat)
4. हजीरा पोर्ट, गुजरात (Hazira Port, Gujarat)
5. मोरमुगाव, गोवा (Mormugao, Goa)
6. दिघी पोर्ट, महाराष्ट्र (Dighi Port, Maharashtra)
7. विझिंजम पोर्ट, केरल (Vizhinjam Port, Kerala)
8. धामरा पोर्ट, ओडिशा (Dhamra Port, Odisha)
9. गंगावरम पोर्ट, आंध्र प्रदेश (Gangavaram Port, Andhra Pradesh)
10. विजाग टर्मिनल, आंध्र प्रदेश (Vizag Terminal, Andhra Pradesh)
11. कृष्णपटनम पोर्ट, आंध्र प्रदेश (Krishnapatnam Port, Andhra Pradesh)
12. कट्टुपल्ली पोर्ट, तमिलनाडु (Kattupalli Port, Tamil Nadu)
13. एन्नोर टर्मिनल, तमिलनाडु (Ennore Terminal, Tamil Nadu)
क्या था मुंद्रा पोर्ट पर बरामद ड्रग्स का मामला
सितंबर में अडानी समूह संचालित गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर 3 हज़ार किलो हेरोइन (drugs) बरामद की गई थी । इस बरामद हेरोइन की कीमत करीब 21 हज़ार करोड़ आंकी जा रही है।
मुंद्रा पोर्ट पर ड्रग्स बड़े-बड़े बैग में बरामद की गई थी। बैग के ऊपर तरफ पाउडर तथा निचले हिस्से में हेरोइन रखी हुई थी। इस घटना के बाद पुलिस की सघन कार्यवाही में अफ़ग़ानिस्तान और उज़्बेकिस्तान के नागरिक समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
इन 8 लोगों को इस मामले में संलिप्तता के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
इस घटना के बाद से अडानी समूह के साथ-साथ सरकार पर भी जमकर निशाना साधा गया था। सरकार पर अडानी समूह को व्यक्तिगत रूप से मदद करने के इल्जाम भी लगे थे।
सरकार पर दबाव बढ़ने के बाद यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency)(NIA) को सौंप दिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate)(ED) भी इस मामले में आपनी ओर से जांच कर रहा है।
एनआईए के मुताबिक यह देश मे अब तक का अवैध ड्रग तस्करी का सबसे बड़ा मामला है। एनआईए ने अब तक इस मामले में विजयवाड़ा, कोयम्बटूर समेत कई जिलों और राज्यों में छापेमारी की है।
इसी मामले के चलते अडानी समूह ने 15 नवंबर से अडानी समूह द्वारा संचालित समस्त पोर्ट पर पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और ईरान से कार्गो जहाज़ के आने पर पूर्ण रोक लगाने की बात कही है।