×

Akhilesh Yadav Jinnah Mamla: मायावती का सपा भाजपा पर एक साथ हमला, जिन्ना को लेकर जमकर घेरा दोनों को

Akhilesh Yadav Jinnah Mamla: बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा हरदोई में जिन्ना को लेकर दिया गया बयान व उसे लपक कर भाजपा की प्रतिक्रिया आना, इन दोनो पार्टियों की मिलीभगत व इनकी सोची समझी रणनीति का हिस्सा है।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 1 Nov 2021 4:35 PM IST
UP Election 2022: ब्राम्हण दलित गठजोड़ के लिए बसपा ने शुरू किया सम्मेलनों का आयोजन, छह दिनों में होंगे 20 सम्मेलन
X

मायावती (फोटोःन्यूजट्रैक)

Akhilesh Yadav Jinnah Mamla: बहुजन समाज पार्टी ( Bahujan Samaj Party) ने आज भाजपा और समाजवादी पार्टी (attacked BJP and Samajwadi Party) पर एक साथ हमला किया है। उन्होंने कहा कि ये दोनो पार्टियां भाजपा और समाजवादी पार्टी की मिलीभगत का परिणाम है। मायावती ने कहा कि ये दोनो दल चाहते है कि विधानसभा चुनाव में हिन्दू मुसलमान हो जाए।

बसपा सुप्रीमों मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा हरदोई में जिन्ना को लेकर दिया गया बयान व उसे लपक कर भाजपा की प्रतिक्रिया आना, इन दोनो पार्टियों की मिलीभगत व इनकी सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। ताकि वहां यहां यूपी विधानसभा चुनाव में माहौल को किसी प्रकार हिन्दू मुसलमान करके खराब किया जाए।

उन्होंने कहा कि सपा व भाजपा की रणीनीति एक दूसरे की पूरक रही है। इन दोनों पार्टियों की सोच जातिवादी व साम्प्रदायिक होने के कारण इनका अस्तित्व एक दूसरे पर आधारित रहा है। इसी कारण जब सपा सत्ता में होती है तो भाजपा मजबूत होती है और जब बीएसपी सत्ता में होती है तो भाजपा कमजोर होती है।

उल्लेखनीय है कि यूपी के हरदोई जिले में समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था से पढ़कर निकले और बैरिस्टर बने।

उन्होंने कहा कि ऐसी विचारधारा जो सबको जाति और धर्म में बांटने का काम करे, हम ऐसी विचारधारा को नहीं मानेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लैपटॉप चलाना नहीं आता और ना ही मोबाइल चलाना आता है। इसीलिए मुख्यमंत्री ने लैपटॉप नहीं बांटा है।



Shweta

Shweta

Next Story