TRENDING TAGS :
Amitabh Thakur Jail: पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर को कोर्ट ने 9 सितंबर तक भेजा जेल, लगे हैं संगीन आरोप
Amitabh Thakur Jail: उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को प्रभारी सीजेएम ने 9 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को ले जाती पुलसि (फोटो: न्यूजट्रैक )
Amitabh Thakur Jail: उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को प्रभारी सीजेएम ने 9 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब उनको 9 सितंबर तक जेल में रहना पड़ेगा। इसके पहले पुलिस ने लखनऊ में पूर्व आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया था।
अमिताभ ठाकुर की यह गिरफ्तारी सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली रेप पीड़िता के मामले मे की गई है। अमिताभ ठाकुर पर आत्महत्या के लिये उकसाने व आपराधिक साजिश रचने के गम्भीर आरोप हैं। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर 120बी,167,195A,218,306,504,506 आईपीसी की धाराओं के तहत हजरतगंज थाने में मुकद्दमा दर्ज कराया है। जांच समिति की अंतरिम रिपोर्ट के बाद अमिताभ ठाकुर के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अब सांसद अतुल रॉय के बाद अमिताभ ठाकुर दूसरे आरोपी बनाए गए हैं।