क्राइम ब्रांच के इन 15 सवालों के जवाब देने में असमर्थ रहा लखीमपुर कांड आरोपी आशीष, जानिए किन सवालों का दिया क्या जवाब

Ashish Mishra Lakhimpur Kheri : लखीमपुर तिकोनियाँ कांड में मंत्री पुत्र आशीष मिश्र की झूठ को छिपाने की कोशिशें नाकामयाब होती दिख रही हैं।

Sandeep Mishra
Report Sandeep MishraPublished By Vidushi Mishra
Published on: 10 Oct 2021 10:38 AM GMT
क्राइम ब्रांच के इन 15 सवालों के जवाब देने में असमर्थ रहा लखीमपुर कांड आरोपी आशीष, जानिए किन सवालों का दिया क्या जवाब
X

Ashish Mishra Lakhimpur Kheri : कहते हैं कि सच,सच होता है उसे झूठ की चादर से छिपाया नहीं जा सकता है। लखीमपुर तिकोनियाँ कांड में मंत्री पुत्र आशीष मिश्र की झूठ को छिपाने की कोशिशें नाकामयाब होती दिख रही हैं। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में झूठ की दलीलों से अपने गुमराह करने वाले बयानों को सच साबित करने की कोशिश ने आशीष मिश्र को अब जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।

पुलिस ने मजिस्ट्रेट दीक्षा भारती से 3 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड माँगी थी । लेकिन आरोपी के अधिवक्ता के विरोध करने के बाद मजिस्ट्रेट ने न्याय हित में ना होने के कारण रिमांड ऐप्लिकेशन को ख़ारिज कर दिया है।

अब इस मामले की सोमवार को फिर सुनवायी होगी।क्राइम ब्रांच ने आखिर वे क्या क्या सवाल आशीष मिश्र से पूंछे थे,जिसका वो सटीक जवाब नहीं दे पाया।जिस वजह से पुलिस को उसे गिरफ्तार करना पड़ा।

क्राइम ब्रांच के इन 15 सवालों किये और आशीष ने कुछ इस तरह से दिए ये जवाब

1- हिंसा के समय तुम कहां थे?

जवाब - दंगल में।

2- प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हिंसा के समय तुम घटनास्थल पर ही एक वाहन में थे। तुम्हारे काफिले में कितने वाहन थे?

जवाब- मैं दंगल में ही था। काफिले में कौन कार्यकर्ता थे, मुझे मालूम नहीं।

3- तुम्हारे वाहन में और कौन-कौन लोग बैठे हुए थे?

जवाब- चालक हरिओम था। उसके साथ और कौन था मुझे नहीं मालूम, हम तो दंगल में थे।

4- जिस वाहन में तुम थे, वह किसका था?

जवाब- थार मेरी थी, लेकिन मैं उसमें नहीं था। एक ही बात कितनी बार पूछेंगे।

5- वाहन में तुम किधर बैठे थे? वाहन को कौन चला रहा था?

जवाब- मुझे नहीं मालूम, मैं नहीं था बस।

6- जब तुम्हारा वाहन घटनास्थल पर पहुंचा तो भीड़ कितनी थी?

जवाब- आप लाख बार पूछ लीजिए हम एक ही जवाब देंगे घटनास्थल पर हम मौजूद नहीं थे। वहां क्या हुआ कुछ नहीं पता। जो जानकारी हुई बाद में हुई।

7- भीड़ सड़क पर क्या कर रही थी? क्या भीड़ तुम्हारे वाहनों का रास्ता रोक रही थी?

जवाब- पता नहीं।

8- जब पहला आदमी वाहन से टकराया तो वाहन रोका क्यों नहीं?

जवाब- मैं होता तो गाड़ी रोकता। जब था ही नहीं तो कैसे रोकता। चालक ने ऐसा किन परिस्थितियों में किया पता नहीं।

9- तुम्हारे पास लाइसेंसी हथियार है या नहीं है? तुम्हारे साथ वाहन में किस-किस के पास लाइसेंसी हथियार थे?

जवाब- नहीं पता।

10- फायरिंग की आवाज वाहनों से कैसे आ रही थी?

जवाब- उत्तर हमको नहीं पता, बार-बार एक ही सवाल क्यों पूछ रहे आप लोग।

11- सोशल मीडिया पर कई वीडियो हैं जो घटनास्थल पर तुम्हारी उपस्थिति साबित कर रहे हैं?

जवाब- गलत हैं, मैंने जो वीडियो दिए वो सही हैं। घटना स्थल पर मैं नहीं था।

12- अगर यदि घटनास्थल पर नहीं थे तो FIR होने के बाद तुम अंडरग्राउंड क्यों हुए? नोटिस जारी होने के बाद भी पेश क्यों नहीं हुए?

जवाब- मैं दिल्ली में था । मीडिया से भी लगातार बात कर रहा था। पहले नोटिस की जानकारी समय से नहीं हुई। थोड़ी तबीयत भी ठीक नहीं थी। जानकारी होते ही आज इसलिए समय से पहले पेश हुआ।

13- तुम किस आधार पर दावा करते हो कि हिंसा के दौरान तुम घटनास्थल पर नहीं थे?

जवाब- दंगल के कार्यक्रम और गांव के वीडियो फुटेज और गांव वालों के हलफनामा इसके सबूत है। आप लोग इसकी जांच करा सकते हैं।

14- तुम घटनास्थल पर न होने के दावे के समर्थन में जो वीडियो दिखा रहे हो, उनकी सत्यता का आधार क्या है?

जवाब- सभी सही हैं। आप फॉरेंसिक जांच करा सकते हैं या भौतिक सत्यापन। जिससे साफ हो जाएगा कि मैं गांव पर था।

15- तुम्हारे दावे और उपलब्ध कराए गए साक्ष्य पर पुलिस भरोसा क्यों करे, जब तुमने अब तक कोई सहयोग हीं नहीं किया?

जवाब- पुलिस ने जैसे ही बुलाया मैं हाजिर हो गया।साथ ही जब भी मेरे सहयोग की जरूरत पड़ेगी दूंगा। मैं कोई अपराधी नहीं हूं। एक राजनेता का बेटा और मेरा खुद का व्यवसाय है।

इन प्रश्नों के सटीक उत्तर न दे पाना बन गया जेल जाने का कारण

इसके बाद क्राइम ब्रांच ने 16वां प्रश्न जो आशीष से किया उसके जवाब में वह अपनी सटीक लोकेशन भी नहीं दे पाया।जब इन 15 प्रश्नों के उत्तर देने के दौरान खीज भी क्राइम ब्रान्च ने नोटिस की।जिससे क्राइम ब्रांच को यह शक हुआ कि ये मौके पर मौजूद था।तब पुलिस अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी का निर्णय ले लिया।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story