×

Ashutosh Tandon News: मंत्री आशुतोष टंडन ने करोड़ों की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास, मेयर सयुंक्ता भाटिया रहीं मौजूद

Ashutosh Tandon News: मंत्री आशुतोष टंडन ने 485.70 लाख रुपये की लागत के वार्ड इस्मालगंज प्रथम एवं द्वितीय के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा सुरेन्द्रनगर गेट से मुलायमनगर तिराहा सब्जी मण्डी, मछली मण्डी होते हुए किशोरीलाल चौराहे तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 23 Nov 2021 8:02 PM IST
Ashutosh Tandon Sanyukta Bhatia
X

आशुतोष टंडन संयुक्ता भाटिया

Ashutosh Tandon News: सूबे के नगर विकास विभाग के मंत्री आशुतोष टण्डन ने आज इस्मालगंज द्वितीय वार्ड में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास किया। मंत्री आशुतोष टंडन ने 485.70 लाख रुपये की लागत के वार्ड इस्मालगंज प्रथम एवं द्वितीय के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा सुरेन्द्रनगर गेट से मुलायमनगर तिराहा सब्जी मण्डी, मछली मण्डी होते हुए किशोरीलाल चौराहे तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया।

ये दोनों वार्डों में नगर निगम से सम्बन्धित 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 108.96 लाख रुपये की लागत से क्षेत्र की कुल 9 सड़कों का सुधार कार्य कराये जाएंगे।इसके अतिरिक्त नलकूप विभाग द्वारा क्षेत्र में कुल 6 स्थलों पर पेयजल हेतु नलकूप अधिष्ठापन कार्यो का भी उन्होंने शिलान्यास किया गया।


इसके बाद आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में मंत्री आशुतोष टण्डन और महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारां 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत 1041.31 लाख रुपये के कार्यो का शिलान्यास किया गया। इसके अतिरिक्त पंडित दीन दयाल उपाध्याय कल्याण मण्डप सेक्टर-1, विकास नगर तथा जोन-3 व 7 क्षेत्र के अन्तर्गत लखनऊ नगर निगम की 56 सड़कों के सुधार कार्य भी सम्मिलित किए गए है।

इसके अलावा विधानमण्डल क्षेत्र विकास निधि योजान्तर्गत के तहत 98 लाख रुपये की लागत के कुल 14 विकास कार्य तथा 385 लाख रुपये की लागत के राज्य सेक्टर ट्यूबवेल योजनान्तर्गत कुल 7 कार्यो का शिलान्यास किया गया। वहीं 24 किमी. मार्ग का सुन्दरीकरण होने से आम जनता को आवागमन में काफी सुगमता होगी एवं ट्यूबवेल स्थापित होने से इस क्षेत्र की आम जनता को सुचारू जलापूर्ति सुनिश्चित होगी।

इस कार्यक्रम के दौरान महापौर, नगर निगम के पार्षदगण, नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ, अपर नगर आयुक्त, महाप्रबन्धक जलकल, लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता, जोनल अधिकारी, जलकल अभियन्ता एवं अत्यधिक संख्या में जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story