TRENDING TAGS :
Assembly Election 2022 : चुनाव के दौरान कितना कैश लेकर चल सकते हैं आप, रखने होंगे ये डॉक्यूमेंट, जानें क्या कहता है IT डिपार्टमेंट
Assembly Election 2022 यदि किसी व्यक्ति को ज्यादा नकदी लेकर जाना आवश्यक है तो जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे।' गौरतलब है, कि चुनावी राज्यों में नकद लेकर चलने की सीमा आचार संहिता लागू रहने के दौरान रखी जाती है।
Assembly Election 2022 : विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता (Code of Conduct) लागू होने के बाद न सिर्फ राजनीतिक दलों बल्कि आम आदमी को लेकर भी कई तरह के प्रतिबंध लागू हो जाते हैं। सरकारी अमला भी उन बारीक चीजों पर पैनी नजर रखता है जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित न हो जाए।
इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) की तारीख घोषित होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आयकर विभाग (Income Tax Department) ने सलाह दी है, कि अगर किसी व्यक्ति को चुनाव के समय ज्यादा नकदी यानी Cash लेकर कहीं जाना बेहद जरूरी हो, तो वह अपने साथ इनसे जुड़े दस्तावेज (Documents) अवश्य रख लें। क्योंकि, चुनाव के दौरान अगर ज्यादा Cash लेकर किसी शख्स को चलना जरूरी हो, तो वो उससे संबंधित दस्तावेज अपने पास जरूर रखें नहीं तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
जरूरी दस्तावेज साथ रखने होंगे
बता दें, कि सोमवार यानी कल प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, उत्तर प्रदेश (पूर्वी) (Principal Chief Commissioner of Income Tax, Uttar Pradesh) शिशिर झा एवं आयकर महानिदेशक (जांच) मोहन कुमार सिंघानिया ने मीडिया को यह जानकारी दी। इस दौरान अधिकारियों ने बताया, कि 'यदि किसी व्यक्ति को ज्यादा नकदी लेकर जाना आवश्यक है तो जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे।' गौरतलब है, कि चुनावी राज्यों में नकद लेकर चलने की सीमा आचार संहिता लागू रहने के दौरान रखी जाती है। लिहाजा राज्य के लोगों को जानना चाहिए, कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद आप चुनावी राज्यों में कितना कैश यानी नकदी लेकर चल सकते हैं।
जानें क्या है कैश लिमिट?
जानकारी के लिए बता दें, कि अगर आप 50 हजार रुपए से कम नकद राशि के साथ चल रहे हैं, तो आपको किसी तरह के दस्तावेज साथ रखने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन अगर आप 50,000 रुपए से ज्यादा नकदी साथ लेकर चलते हैं तो आपके पास तीन दस्तावेज साथ में होना जरूरी है।
ये हैं वो जरूरी दस्तावेज, जिन्हें आपको रखना होगा
आईडी कार्ड : अगर आप तय सीमा से ज्यादा कैश लेकर जा रहे हैं तो आपको अपना पहचान पत्र यानी आईडी कार्ड साथ रखना होगा।
-साथ ही, पैसे के लेन-देन से आपके संबंध का सबूत भी साथ होना चाहिए।
नकद निकासी का सबूत - यदि, आपने बैंक से नकदी निकली है तो कैश विड्रॉल की पर्ची या मैसेज दिखाना होगा।
-आपको ये साबित करने वाला प्रूफ या दस्तावेज रखना होगा ताकि साबित हो सके कि कैश कहां से आया है।
एंड यूज का प्रूफ - साथ ही, पैसा कहां भेजा या ले जाया जा रहा है,आपको उसका सबूत भी देना होगा।
-
ताकि, ये साबित हो सके कि आपके द्वारा ले जाया जाने वाला कैश किसे दिया जाएगा।