×

BBAU में हुआ राष्ट्रपति के फ्लीट का रिहर्सल, किले में तब्दील हुआ विश्वविद्यालय

Lucknow News: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद चार दिवसीय दौरे के लिए गुरुवार को राजधानी लखनऊ आ रहे हैं।

Ashutosh Tripathi
Report Ashutosh TripathiPublished By Shweta
Published on: 25 Aug 2021 6:35 PM IST
डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय
X

 डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय 

Lucknow News: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद चार दिवसीय दौरे के लिए गुरुवार को राजधानी लखनऊ आ रहे हैं। लखनऊ में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अथिति के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति के सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान अयोध्या में राम मंदिर का दौरा भी करेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार को फ्लीट रिहर्सल किया गया साथ ही पूरे विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

इस दौरान पूरे परिसर की सुरक्षा की लेकर पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं। विश्वविद्यालय के बाहर जगह-जगह बैरीकेडिंग लगाई गयी है जहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं। सभी आने जाने वाले लोगों को पूछताछ के बाद ही परिसर में घुसने दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय में अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को उनके काम निर्देशित किए साथ ही मंच का भी निरीक्षण किया गया।

बीबीएयू में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के आने की तैयारी जोरों से चल रहा (By- Ashutosh Tripathi)

BBAU के बाहर सुरक्षा बल तैनात (By- Ashutosh Tripathi)

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद चार दिवसीय दौरे के लिए गुरुवार को राजधानी लखनऊ आ रहे हैं। (By- Ashutosh Tripathi)

सुरक्षाबल राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के आने को लेकर पूरी तरह से सड़कों पर तैनात (By- Ashutosh Tripathi)

पुलिस राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के इस दौरे को लेकर पूरी तरह से तैनात है। (By- Ashutosh Tripathi)

बीबीएयू में हुआ राष्ट्रपति के फ्लीट का रिहर्सल (By- Ashutosh Tripathi)

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के आने को लेकर लखनऊ की सड़कों पर चेकिंग करते हुए पुलिस (By- Ashutosh Tripathi)




Shweta

Shweta

Next Story