×

Lucknow में शुरू हुआ 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, CM योगी ने किया शुभारंभ, पहले दिन 35 हज़ार डोज़ लगाने का लक्ष्य

Children Vaccination In Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल पहुंचकर 15-18 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Shreya
Published on: 3 Jan 2022 9:48 AM IST (Updated on: 3 Jan 2022 10:56 AM IST)
Lucknow में शुरू हुआ 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, CM योगी ने किया शुभारंभ, पहले दिन 35 हज़ार डोज़ लगाने का लक्ष्य
X

कोरोना वैक्सीनेशन (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक) 

Children Vaccination In Lucknow: सोमवार को पूरे देश में 15-18 वर्ष के बच्चों को कोविड टीकाकरण (Bacho Ke Liye Tikakaran) लगाने की शुरुआत हो गई है। इस आयुवर्ग के बच्चों को भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा निर्मित कोवैक्सिन (Covaxin Vaccine) लगाई जा रही है। जिसका एलान पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम संबोधन में किया था।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Civil Hospital) पहुंचकर टीकाकरण का शुभारंभ किया। बता दें कि, राजधानी में 39 सेंटरों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बच्चों का टीकाकरण (Bacho Ka Tikakaran) किया जाएगा।

2150 बूथों पर वैक्सीनेशन शुरू

मुख्यमंत्री ने टीकाकरण का शुभारंभ करने के बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया। इसके बाद, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि "आज से 15-18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। प्रदेश में क़रीब 1 करोड़ 40 लाख इस आयुवर्ग के बच्चे हैं।" उन्होंने बताया कि इन बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जा रही है। जिसके लिए पूरे प्रदेश में 2150 बूथ बनाए गए हैं।

लखनऊ में इन बूथों पर होगा टीकाकरण

राजधानी के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व नोडल इंचार्ज डॉ. एमके सिंह के मुताबिक- पहले दिन 35 हजार किशोरों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 39 सेंटर तैयार किए गए हैं। जिसमें सभी जिला अस्पताल, आठ ग्रामीण और 11 शहरी सीएचसी शामिल हैं। इसके अलावा ईदगाह ऐशबाग, सूचना विभाग, हाईकोर्ट और एलडीए ऑफिस को भी सेंटर बनाया गया है।

वैक्सीनेशन करवा चुके स्टूडेंट्स से बात करते सीएम योगी (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

ये हैं स्थान

सिविल अस्पताल, लोकबंधु जिला चिकित्सालय, एनआर रेलवे अस्पताल, बीआरडी अस्पताल महानगर, झलकारी बाई अस्पताल हज़रतगंज, राम सागर मिश्र अस्पताल, रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल राजाजीपुरम, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, पीजीआई टीबी अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल, डफरिन अस्पताल, शूमॉकर इंस्टिट्यूट चिनहट, कमांड व बेस अस्पताल, अलीगंज सीएचसी, बीकेटी व इटौंजा सीएचसी, गोसाईंगंज, मोहनलालगंज, सरोजनीनगर, नगराम, महिलाबाद, माल, गुडम्बा और काकोरी सीएचसी, एनके रोड़ सीएचसी, टीबी अस्पताल ठाकुरगंज सहित एलडीए कार्यालय, सूचना मुख्यालय, हाईकोर्ट और ऐशबाग ईदगाह पर भी टीकाकरण होगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story