×

PM Security Lapse: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को देश माफ नहीं करेगा, बोले सीएम योगी

PM Security Lapse: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) को पीएम की सुरक्षा चूक के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 5 Jan 2022 7:49 PM IST
PM Modi Security Lapse: The country will not forgive the lapse in the security of the Prime Minister: CM Yogi
X

सीएम योगी ने कहा- प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को देश माफ नहीं करेगाः Photo - Social Media 

PM Security Lapse: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब यात्रा (PM Narendra Modi Punjab visit) के दौरान हुए सुरक्षा चूक (PM Narendra Modi security lapse) पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि आज प्रधानमत्री मोदी को पंजाब में एक जनसभा भी करनी थी परन्तु मार्ग में पैदा हुई बाधा के कारण उन्हे अपनी यह यात्रा स्थगित करनी पड़ी। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंजाब सरकार से हुई यह चूक माफी लायक भी नहीं है। परन्तु देश की जनता पंजाब सरकार की इस शरारतपूर्ण साजिश को कामयाब नहीं होने देगी।

कांग्रेस देश की संवैधानिक संस्थाओं की अवमानना करती आई है- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस देश की संवैधानिक संस्थाओं की अवमानना करती आई है। इसका एक और उदाहरण आज पूरे देश ने देखा है। यह पंजाब सरकार और कांग्रेस की दुरभिसंधि को दिखाती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए जाम में फंसे रहे

बतातें चलें कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सड़क मार्ग से एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए जाम में फंसे रहे। इस दौरान कुछ प्रदर्षनकारियों ने उनका विरोध भी किया। इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक बताया जा रहा है जबकि कांग्रेस इस बात से इंकार कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरदीप सुरजेवाला (National Spokesperson Surdeep Surjewala) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सभा में भीड़ न होने के कारण इस तरह का झूठ फैलाकर सभा को कैंसिल किया गया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story